पत्रिका के स्थापना दिवस पर सादोलाई नाडी पर बही श्रम की बूंदें
- ग्रामीणों की रही भीड़, नाडी का खिल उठा सौंदर्य
जैसलमेर
Published: March 07, 2022 08:31:32 pm
नोख. राजस्थान पत्रिका के 67वें स्थापना दिवस पर आयोजित पत्रिका ग्लोबल फेस्ट में जिले में हो रहे कार्यक्रमों की शृंखला में तीसरा दिन सीमावर्ती नोख गांव में श्रमदान के नाम रहा। सरहदी जिले के अंतिम छोर तथा जैसलमेर, जोधपुर व बीकानेर तीन जिलों की त्रिवेणी पर स्थित नोख गांव में ऐतिहासिक सादोलाई नाडी स्थित है। राजस्थान पत्रिका के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर ग्लोबल फेस्ट के अंतर्गत इस ऐतिहासिक सादोलाई नाडी पर सोमवार को सुबह श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह सात बजे ही ग्रामीण नाडी पर जुटने शुरू हो गए। इस मौके पर ग्रामीणों ने पत्रिका के स्थापना दिवस की एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अजय छंगाणी ने श्रमदान अभियान की शुरुआत की। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं श्रमदान में जुट गई। उनकी ओर से यहां जमा कचरे के ढेर को एकत्र कर जलाया गया और नाडी की पाल से दूर फिकवाया गया। साथ ही यहां लगी झाडिय़ों की भी कटाई की गई। करीब दो घंटे तक चले इस श्रमदान कार्यक्रम से नाडी का सौंदर्य खिल उठा। श्रमदान के बाद अजय छंगाणी ने उपस्थित ग्रामीणों को परंपरागत पेयजल स्त्रोतों के संरक्षण का संकल्प दिलाया।
पत्रिका के अभियान से मिलती है प्रेरणा
इस मौके पर अजय छंगाणी ने कहा कि राजस्थान पत्रिका समाचारों के प्रसारण के साथ सामाजिक सरोकारों के कार्य भी करता आया है। उन्होंने कहा कि अमृतम् जलम् व हरयाळो राजस्थान ऐसे कार्यक्रम है, जिनसे आमजन का सीधा जुड़ाव है तथा प्रदेश में जल व पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जागरुकता आई है। उन्होंने जल स्त्रोतों एवं जल, पर्यावरण संरक्षण के साथ आमजन को जागरुक करने को लेकर समय-समय पर पत्रिका की ओर से चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की सराहना की और पत्रिका समूह का आभार भी जताया। गांव के जेठाराम राइका ने आमजन से पत्रिका के कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर सामाजिक सरोकारों के कार्यों में अपनी भूमिका अदा करने और सहयोग करने का आह्वान किया। मंगतुखां ने परंपरागत पेयजल स्त्रोतों का संरक्षण कर कल के लिए जल बचाने की बात कही। इस मौके पर आईदानराम माली, मांगूसिंह जसोड़, सांगाराम माली, देवेन्द्रकुमार माली, प्रेमकुमार सांखला, मदनसिंह, मलाराम माली, पन्नालाल, मोतीलाल, लक्ष्मी, दुर्गा, बसंती, पूजा, मोहनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

पत्रिका के स्थापना दिवस पर सादोलाई नाडी पर बही श्रम की बूंदें
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
