रेत में फंसकर पलटी पिकअप, सड़क पर बिखरे प्याज
लाठी. क्षेत्र के धोलिया से चांदनी जाने वाले मार्ग पर रेत के धोरोंं में एक पिकअप का टायर फंस गया और वह असंतुलित होकर पलट गई। साथ ही पिकअप में भरे प्याज से भरे कट्टे बिखर गए। प्याज के कट्टों से भरी एक पिकअप धोलिया से चांदनी की तरफ जा रही थी। इस दौरान रास्ते में रेत के धोरों में पिकअप का टायर फंस गया और वह पलट गई। जिससे पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें भरे प्याज के कट्टे मार्ग पर बिखर गए। पिकअप पलटने से उसमें सवार लोगों को मामूली चोटें लगी। यहां से गुजर रहे झबरनाथ, कोजाराम, देवाराम आदि ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद जेसीबी से गाड़ी को सीधा कर रवाना किया।
लाठी. क्षेत्र के धोलिया से चांदनी जाने वाले मार्ग पर रेत के धोरोंं में एक पिकअप का टायर फंस गया और वह असंतुलित होकर पलट गई। साथ ही पिकअप में भरे प्याज से भरे कट्टे बिखर गए। प्याज के कट्टों से भरी एक पिकअप धोलिया से चांदनी की तरफ जा रही थी। इस दौरान रास्ते में रेत के धोरों में पिकअप का टायर फंस गया और वह पलट गई। जिससे पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें भरे प्याज के कट्टे मार्ग पर बिखर गए। पिकअप पलटने से उसमें सवार लोगों को मामूली चोटें लगी। यहां से गुजर रहे झबरनाथ, कोजाराम, देवाराम आदि ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद जेसीबी से गाड़ी को सीधा कर रवाना किया।