scriptOne day workshop by Vidya Sakhi | ‘ड्रॉप आउट बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से जोडऩे में भूमिका अदा करने की जरूरत’ | Patrika News

‘ड्रॉप आउट बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से जोडऩे में भूमिका अदा करने की जरूरत’

locationजैसलमेरPublished: Jan 10, 2023 08:06:08 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-विद्या सखी की एक दिवसीय कार्यशाला

‘ड्रॉप आउट बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से जोडऩे में भूमिका अदा करने की जरूरत’
‘ड्रॉप आउट बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से जोडऩे में भूमिका अदा करने की जरूरत’

जैसलमेर. महिला सशक्तिकरण को लेकर जैसाण शक्ति, लेडीज फस्र्ट के तहत मंगलवार को सात पंचायत समितियों में चयनित की गई विद्या सखी का प्रशिक्षण डीआरडीए सभागार में रखा गया। जिला कलक्टर टीना डाबी ने विद्या सखियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान की आंख व कान है एवं उसी महत्वपूर्ण अंग के रूप में वे तन-मन के साथ कार्य करें। उन्होंने विद्या सखियों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं स्कूल से ड्रॉप आउट हुई बालिकाओं को पुन: स्कूली शिक्षा से जोडऩे के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता जताई एवं कहा कि वे उनकों हर हाल में स्कूली शिक्षा से जोड़े।
गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त कर रूचि के साथ करें कार्य
जिला कलक्टर ने कहा कि विद्या सखी के रूप में जो जिम्मेदारी उन्होंने ली है, उसका बखूबी निर्वहन करते हुए महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक रूप से सम्बल बनाने व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के सम्बन्ध में विशेष कार्य करें ताकि हम महिला शक्तिकरण के लिए जो नवाचार चालू किया है, उसमें सफल हो। उन्होंने विद्या सखियों से आह्वान किया कि विद्या सखी के क्या कार्य एवं दायित्व होंगे, उसके बारें में जो दक्ष प्रशिक्षक उनको प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है, उसको गहनता से सीखे एवं जो महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही है, उसको अपनी डायरी में नोट करें ताकि वे कल से विद्या सखी के रूप में अच्छी तरह से कार्य कर सके।
ड्रॉप आउट बालिकाओं को हर हाल में स्कूली शिक्षा से जोड़े
उन्होंने कहा कि विद्या सखी बुधवार से जो विद्यालय उन्हें आवंटित किया गया है, उसमें जाकर पीइइओ से सम्पर्क कर जो बालिकाएं विद्यालय छोड़ चुकी हैं, उनकी सूची प्राप्त कर उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से जोडऩे की कार्यवाही करें।
विद्या सखी के साथ किया संवाद
उन्होंने विद्या सखियों से खुली चर्चा के साथ संवाद किया एवं फील्ड में उनको आ रही समस्या का भी फीडबैक लिया। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्या सखी इस अभियान में जुडकऱ बालिका शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगी। प्रशिक्षण के दौरान उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक गोयल ने विद्या सखियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस अभियान में विद्या सखी का महत्वपूर्ण रोल है एवं वे स्थानीय स्तर की होने से वे बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से पुन: जोडने में पूरी मेहनत करें एवं यह सुनिश्चित करे कि उनके क्षेत्र में एक भी बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे। उन्होंने अभियान की गतिविधियों के बारें में भी अवगत कराया।
विविध पहलूओं पर दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण एवं कार्यशाला के दौरान दक्ष प्रशिक्षक ज्योति ग्रेवाल एवं काउंसलर सुमित्रा, यूएनएफपीए जयपुर द्वारा विद्या सखियों को किशोरी स्वास्थ्य, यौन हिंसा, बाल विवाह, गुड टच, बेड टच के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्या सखी के रूप में किए जाने वाले कार्यों के बारें में अवगत कराया। इस दौरान जिला समन्वयक यूएनएफपीए जैसलमेर परमसुख सैनी संरक्षक अधिकारी महिला अधिकारिता चन्द्रवीर सिंह भाटी भी उपस्थित थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.