
हाड़ कम्पाने वाली सर्दी में ऑपरेशन सर्द हवा शुरू
जैसलमेर। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के माहौल में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार से ऑपरेशन सर्द हवा शुरू कर दिया है। यह आगामी २८ जनवरी तक चलेगा। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया गया है। इसके तहत सीमापार से घुसपैठ सहित किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि से निपटने के लिए सीसुब के जवान और अधिकारी ज्यादा चौकसी बरतते हैं। ऑपरेशन के अंतर्गत अधिकाधिक जवानों को सीमा पर तैनात किया जाएगा। वहीं बल के अधिकारी भी सीमाई इलाकों में पहुंचेंगे व सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। वर्तमान में जैसलमेर जिले के मरुस्थलीय इलाकों में चल रही शीतलहर में धुंध तथा कोहरे की परिस्थितियों में राष्ट्रीय पर्व पर सीसुब हमेशा की तरह इस अभियान का संचालन करती है। ऑपरेशन सर्द हवा में तारबंदी के पास बल के अधिकारी वाहनों पर भी लगातार पेट्रोलिंग की जाती है और खुर्रा चेकिंग भी बढ़ाई जाएगी।
बेरहम सर्दी से बेहाल जैसाण
जैसलमेर. शहर में दिन सर्द मौसम के नाम रहा। मौसम में एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.2 सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को जिले भर में सर्द हवाओं का दौर बना रहा और पूरे दिन सर्दी के तेवर तीखे बने रहे। सर्दी का असर लगातार बढऩे से स्थानीय बाशिंदों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिला। इससे पहले सुबह आसमान में छाए कोहरे के कारण वातावरण में सर्दी बढ़ गई। सर्द हवाओं के कारण लोग गर्म लिबासों में लिपटे नजर आए। कोहरे के कारण मार्ग पर आवाजाही करने वाले राहगीरों व वाहनचालकों को काफी असुविधा हुई। मौसम सर्द होने से चाय व चाट पकौड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमडऩे लगी।
Published on:
23 Jan 2022 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
