scriptJAISALMER NEWS- कलक्ट्रेट के सामने सरकार के विरोध में इन्होंने ऊपर के कपड़े उतारे और करने लगे… | Opposition in front of the Collectorate They climbed up the clothes | Patrika News

JAISALMER NEWS- कलक्ट्रेट के सामने सरकार के विरोध में इन्होंने ऊपर के कपड़े उतारे और करने लगे…

locationजैसलमेरPublished: May 30, 2018 11:15:56 pm

Submitted by:

jitendra changani

संविदा कार्मिकों ने किया अद्र्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन

Jaisalmer patrika

Patrika news

जिलापरिषद ने दिया नोटिस, कहा कायभार ग्रहण करो नहीं तो हटाएंगे
जैसलमेर. मनरेगा सविंदा कार्मिक संघ राजस्थान द्वारा जैसलमेर के सविंदा कार्मिक जेटीए, लेखासहायक, डीओ, जीआरएस, पीओन की ओर से एसएसआर भर्ती 2013 को अतिशीघ्र पूर्ण करने को लेकर पिछले 30 दिनों से चल रही बेमियादी हड़ताल बुधवार को जारी रही। संघ के जिलाध्यक्ष महिपालसिंह डांगरी ने बताया कि धरना स्थल पर सविंदा कार्मिक गुलमोहम्मद, कमल सिंह, महेंद्रसिंह, आसुराम, राशिद मोहम्मद, मोहम्मद खान, कालू सिंह, योगेश जयपाल, कैलाश सेन, प्रदीप सिसोदिया, रामसिंह, भूपेंद्र सिंह , धर्मपाल सिंह, सुखदेव, श्रवणसिंह, हबीब खान, मोटूराम, सुरेश मीणा, रामराज मीणा, मुनीराम मीणा, कमलेश प्रसाद, आनन्द पुरोहित आदि ने अद्र्धनग्न प्रदर्शन होकर विरोध जताया। सविंदा कार्मिकों की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी संघ के महामंत्री भंवरलाल गर्ग, प्रदेश प्रतिनिधि बलवंत चौधरी ने धरना स्थल पर पहुंचकर सविंदा कार्मिकों को समर्थन देते हुए कहा कि जब तक आपकी एक सूत्री मांग एलडीसी एसएसआर भर्ती पूर्ण नही की जाती है तब मनरेगा कार्यो का बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामविकास संघ के जिला महामंत्री भंवरलाल गर्ग ने बताया कि मनरेगा संविदा कार्मिक संघ के 30 वें दिन के धरने पर बलवंतसिंह चौधरी प्रदेश प्रतिनिधि के साथ जा कर धरने को संबंधित किया।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
31 तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो समाप्त होगा अनुबंध
महानरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिक कनिष्ठ तकनीकी सहायक, एमआईएस मैनेजर, लेखा सहायक जो 01 मई से चल रही हड़ताल को देखते हुए जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि अनुबंध की शर्त के अनुसार एक सप्ताह से अधिक अनुपस्थित रहने पर आपकी सेवाएं समाप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि संविदा कार्मिक 31 मई तक कार्यभार ग्रहण करेंगे तो इस अवधि के बाद अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जाएगी।
कल सब्जी व्यवसाय रहेगा बंद
पोकरण. स्थानीय युवा व्यवसायी की सडक़ दुर्घटना में मौत के बाद एक जून शुक्रवार को माली समाज के प्रतिष्ठान, होलसेल व फुटकर सब्जी व्यवसायी अपना व्यापार बंद रखेंगे तथा माली समाज ब्रह्मबाग में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि फलोदी हाल स्थानीय निवासी जयप्रकाश माली गत एक माह पूर्व सडक़ दुर्घटना मेंघायल हो गए थे। बुधवार को सुबह जोधपुर में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिससे स्थानीय माली समाज के लोगों व सब्जी व्यवसाइयों में शोक की लहर छा गई।शुक्रवार को माली समाज के सभी प्रतिष्ठान, होलसेल व फुटकर सब्जी व्यवसायी अपना व्यापार बंद रखेंगे तथा ब्रह्मबाग में सुबह नौ बजे शोकसभा का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो