script-Organization of meeting with resort and camp operators | पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मंथन, जीप एवं कैमल सफारी, बाईक राइडिंग पर चर्चा | Patrika News

पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मंथन, जीप एवं कैमल सफारी, बाईक राइडिंग पर चर्चा

locationजैसलमेरPublished: Sep 18, 2023 08:50:25 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-जीप एवं कैमल सफारी, बाईक राइडिंग के संचालन को लेकर चर्चा
-रिसोर्ट एवं कैम्प संचालकों के साथ बैठक का आयोजन

पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मंथन, जीप एवं कैमल सफारी, बाईक राइडिंग पर चर्चा
पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मंथन, जीप एवं कैमल सफारी, बाईक राइडिंग पर चर्चा

जैसलमेर. जिला कलेक्टर अशीष गुप्ता की अध्यक्षता मेंं कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को सुरक्षा, सुविधा, जीप एवं कैमल सफारी के लिए सम एवं खुहडी रिसोर्ट, कैम्प धारकों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यवस्थाओं पर विस्तार सेें मंथन किया गया एवं सुझाव प्राप्त कर उन पर भी संवाद किया गया। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विकास संागवान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार के साथ ही खुहड़ी व सम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी, कैम्प व रिसोर्ट संचालक उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने सम में जीप व कैमल सफारी का संचालन अलग अलग निर्धारित स्थलोंं पर करनें के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं निर्देश दिए कि वे इन स्थलों से ही इसका नियमानुसार संचालन करेंगे। इसके साथ ही बैठक में कोड बाईक राईडिंग व पैरासेंलिग एव पैरामोटर के संचालन पर भी चर्चा की गई। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र के विकास एवं उसकी छवी में सुधार लाने के लिए रिसोर्ट एवं कैम्प संचालको से आहवान किया कि वे पर्यटकों को बेहतर सुविधा के साथ ही पूरी सुरक्षा प्रदान करें ताकि जैसलमेर का नाम पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा आए। बैठक में जीप सफारी के मामले में नियमानुसार निर्धारित टैक्सी परमिट जीप के संचालन पर विस्तार से समीक्षा की गई। परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित सीट से अधिक सवारी की जीप सफारी नहीं कराने के निर्देश दिए।
लपकावृत्ति की रोकथाम जरूरी
जिला कलेक्टर ने लपकों की रोकथाम के संबंध में चर्चा करते सभी संचालकों से कहा कि वे इस प्रवृति को खत्म करने के लिए उन्हें भी पूरा सहयोग करना है। उन्होने कहा कि पर्यटन सीजन में लपकागिरी की प्रभावी रोकथाम के लिए जिला व पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाएगा एवं उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करेगा। सम वेलफेयर सोसायटी के पदधिकारी कैलाश व्यास ने सम में फेक वेबसाईट के संचालन की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विकास संागवान नें पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं पर्यटकों को उपलब्ध करवाने पर जोर दिया। बैठक में उपनिदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कृष्णकांत, जिला परिवहन अधिकारी नवीन बोहरा, तहसीलदार सम भोमाराम, नायब तहसीलदार सम चतुरसिंह उपस्थित थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.