शांतिपूर्ण ढंग से पर्वों पर कार्यक्रमों का आयोजन कराएं
-जिला शांति समिति की बैठक में पर्वों के आयोजनों पर समीक्षा
जैसलमेर
Published: April 09, 2022 05:46:59 pm
जैसलमेर. जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह ने रामनवमी, अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और अन्य जयंती के अवसरों पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान धार्मिक एवं सामाजिक परम्परा का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में हर धर्म एवं वर्ग में सदैव ही पर्वों पर सामाजिक समरसता एवं प्रेम भाव रहा है। सभी आयोजन बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुए है, उसी माहौल एवं भावना को हमें अक्षुण्य बनाए रखना है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आह्वान किया कि वे समाज के मौजिज व्यक्ति है एवं सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अपनी अहम् भूमिका अदा करे। जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत, बीसूका उपाध्यक्षक उम्मेदसिंह तंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत के साथ ही जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि इन सभी पर्वों पर जो भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे है, उसके सम्बन्ध में राज्य सरकार ने हाल ही में नवीन एसओपी एवं दिशा-निर्देश जारी किए है, उसकी पालना आयोजनकर्ता अनिवार्य रूप से कराएं। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि यहां जो भी धार्मिक आयोजन होते है, उसमें सभी धर्मों के लोग अपनी सहभागिता दर्ज कराते है एवं पूरे प्रेमभाव के साथ उसमें शामिल होकर उत्सव के रूप में आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करते है। जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत ने कहा कि जैसलमेर जिले में सदैव ही पर्व एवं जयंती जैसे धार्मिक आयोजनों में बहुत ही साम्प्रदायिक सौहार्द रहा है।
पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी ने भी कहा कि रामनवमी पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि यहां की परम्परा अन्य जिलों से अलग है तथा यहां हर धर्म एवं समाज के लोग बहुत ही भाईचारे के साथ कार्यक्रम का आयोजन करते है। बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव के सम्बन्ध में जैसलमेर एक अपनी विशिष्ठ पहचान रखता है तथा यहां पर शांति एवं सद्भाव की सदैव हर धार्मिक पर्व के दौरान मिसाल रही है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने धार्मिक त्यौहार, जयंती, शोभायात्रा, कार्यक्रम, जुलूस इत्यादि के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की शांति समिति के सदस्यों को जानकारी दी। बैठक के दौरान पर्वू अध्यक्ष सुमार खां, समाजसेवी कंवराजसिंह चौहान, ग्वालदास मेहता, रामनवमी आयोजन समिति के संयोजको ने भी जिला एवं पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे नवीन एसओपी की पालना करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा का आयोजन करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश
जैसलमेर. जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रतिभा सिंह ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेरए पोकरणए फतेहगढ़, भणियाणा को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के कर्तव्य एवं दायित्व निर्वहन किए जाने के निर्देश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ तहसीलदार कार्यपालक मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार की सेवाएं, सहयोग काननू व्यवस्था के लिए प्राप्त कर क्षेत्र की काननू व्यवस्था के निरोधात्मक कदम उठाएंगे।

शांतिपूर्ण ढंग से पर्वों पर कार्यक्रमों का आयोजन कराएं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
