जल जीवन मिशन पर कार्यशाला का आयोजन
जल जीवन मिशन पर कार्यशाला का आयोजन
जैसलमेर
Updated: February 23, 2022 09:06:30 pm
जैसलमेर. नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन की ओर से जिले में जल जीवन मिशन पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में किया गया। कार्यशाला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी और ह्यूमन एंड डेवलपमेंट सोसायटी क्रियान्वयन सहायता समिति के कर्मचारियों ने शिरकत की। पीएचइडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता जैराराम और छत्राराम एवं सरपंच संघ अध्यक्ष हुकुमसिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी साझा की्र जिसमे उन्होंने जल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए हर घर नल से जल पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। पीरामल फाउंडेशन की सराहना करते हुए शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली। पीरामल फाउंडेशन का 112 आकांक्षी जिलों में जल, शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम चल रहा हैं। जिसमे राजस्थान के बारां, सिरोही और जैसलमेर में पीरामल पीएचइडी विभाग को जल जीवन मिशन में सहयोग कर रहा है। जिले में क्रियान्वयन सहायता समिति के कर्मचारियों को अहमदाबाद से आए विषय के जानकारों ने प्रशिक्षित कर उनकी क्षमता निर्माण पर सत्र लिए, जिसमें ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका एवं जिम्मेदारी और जल जीवन मिशन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने को लेकर जानकारी साझा की गई। कार्यशाला में पीएचइडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता जैरारामए एवं छत्राराम एवं सरपंच संघ अध्यक्ष हुकुमसिंह एवं अन्य 7 गांवों के सरपंच ने हिस्सा लिया। पीरामल फाउंडेशन जल से आशुतोष व्यास, तबरेज सिद्दीकी, हरगोविंद पटेल, वैशाली शर्मा, दिनेश कुमार, तपेश खत्री, गांधी फेलो काजल पांडेय, कृष्णा तांदले, शुभम शुक्ला, हर्षाली झलके, मार्लिन सजी सहित मौजूद थे। प्रेरणा ह्यूमन एंड डेवलपमेंट सोसायटी के जितेंद्रसिंह और कर्मचारीयों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।

जल जीवन मिशन पर कार्यशाला का आयोजन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
