शोभायात्रा, धार्मिक अनुष्ठान और जनसभा का आयोजन
-सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने सैन समाज भवन के सम्पूर्ण नवनिर्माण की घोषणा की
जैसलमेर
Updated: April 27, 2022 08:26:13 pm
जैसलमेर. संत शिरोमणि सैन महाराज की 722वीं जयंती गुरुवार जैसलमेर शहर में सैन समाज की ओर से धूमधाम से मनाई गई। सैन समाज नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष दिलीप अभूरिया ने बताया कि सैन जयंती के अवसर पर शहर के पूनम स्टेडियम से शोभायात्रा प्रारम्भ की गई। शोभायात्रा में विभिन प्रकार की झांकिया, ऊंट-घोड़ों पर सवार युवक-युवतियां, डीजे पर बजते सैन के भजन, पारम्परिक वेशभूषा में बुजुर्ग, युवक-युवतियां सैन महाराज के जयकारों से गुंजायमान करते हुए कदमताल कर रहे थे। शोभायात्रा हनुमान चौराहा, गांधी चौक, गोपा चौक होते हुए मुख्य बाजार से गड़ीसर चौराहा से जेठवाई रोड स्थित सैन महाराज के मंदिर पहुंची।
जगह जगह हुआ स्वागत
सैन महाराज की जयंती पर पूरे शहर में विभिन प्रबुद्धजनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा के बाद सैन मंदिर में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में बाल भारती महाराज, विधायक रूपाराम धनदे, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पार्षद लीलाधर दैया, नरपतसिंह भाटी तथा अरविंद व्यास उपस्थित रहे।
जनसभा में सभापति हरिवल्लभ कल्ला से जब पार्षद लीलाधर दैया ने दर्जी पाड़ा में सैन समाज के भवन निर्माण के लिए आग्रह किया, इस पर सभापति ने पूरे भवन के नवनिर्माण की घोषणा की तो पूरे सैन समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार विधायक रूपाराम धनदे ने विधायक निधि से सैन समाज के लिए सहायता की घोषणा की। पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के दूरभाष संदेश के रूप में बताया कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र में सैन समाज के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम में सलाहकार प्रेम वीरा, अध्यक्ष दिलीप अभूरिया तथा पूरे नवयुवक मंडल ने सहयोग दिया।

शोभायात्रा, धार्मिक अनुष्ठान और जनसभा का आयोजन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
