ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारियां
पोकरण. कस्बे के गांधी चौक में लगे ट्रांसफार्मर में गुरुवार रात काफी देर तक चिंगारियां उठी। हालांकि आग नहीं लगने व कोई हादसा नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली। कस्बे के गांधी चौैक में एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। भीषण गर्मी व विद्युत भार के कारण गुरुवार रात अचानक ट्रांसफार्मर के फ्यूज व तारों से चिंगारियां उठने लगी। काफी देर तक चिंगारियां निकलती रही। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रांसफार्मर में आग नहीं लगी और कोई हादसा नहीं हुआ। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
पोकरण. कस्बे के गांधी चौक में लगे ट्रांसफार्मर में गुरुवार रात काफी देर तक चिंगारियां उठी। हालांकि आग नहीं लगने व कोई हादसा नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली। कस्बे के गांधी चौैक में एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। भीषण गर्मी व विद्युत भार के कारण गुरुवार रात अचानक ट्रांसफार्मर के फ्यूज व तारों से चिंगारियां उठने लगी। काफी देर तक चिंगारियां निकलती रही। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रांसफार्मर में आग नहीं लगी और कोई हादसा नहीं हुआ। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
डिस्कॉम ने जारी किए कंट्रोल रूम नंबर
पोकरण. डिस्कॉम की ओर से विद्युत समस्याओं के समाधान को लेकर नियंत्रण कक्ष के साथ ही मोबाइल नंबर जारी किए गए है, ताकि कोई भी व्यक्ति समस्या बता सके। सहायक अभियंता महेश डिडवाणिया ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्या के लिए 02994-222232 के साथ ही मोबाइल नंबर 7849905877 व 7849905878 पर फोन कर समस्या बता सकते है। जिसका कर्मचारियों की ओर से समाधान किया जाएगा।
पोकरण. डिस्कॉम की ओर से विद्युत समस्याओं के समाधान को लेकर नियंत्रण कक्ष के साथ ही मोबाइल नंबर जारी किए गए है, ताकि कोई भी व्यक्ति समस्या बता सके। सहायक अभियंता महेश डिडवाणिया ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्या के लिए 02994-222232 के साथ ही मोबाइल नंबर 7849905877 व 7849905878 पर फोन कर समस्या बता सकते है। जिसका कर्मचारियों की ओर से समाधान किया जाएगा।