scriptJAISALMER NEWS- परशुराम जन्मोत्सव कल, ब्राह्मण युवाओं में जबरदस्त उत्साह | Parashuram Janmotsav tomorrow, tremendous enthusiasm among Brahmin you | Patrika News

JAISALMER NEWS- परशुराम जन्मोत्सव कल, ब्राह्मण युवाओं में जबरदस्त उत्साह

locationजैसलमेरPublished: Apr 16, 2018 07:37:28 pm

Submitted by:

jitendra changani

परशुराम जन्मोत्सव पर गांवों में बांटे पीले चावल

Parshuram Jayanti 2018 Story Of Lord Parshuram Akshaya Tritiya

Parshuram Jayanti 2018 Story Of Lord Parshuram Akshaya Tritiya

भव्य शोभायात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह
जैसलमेर . ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में स्वर्णनगरी में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय परशुराम जयंती समारोह को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क जारी है। ब्राह्मण बंधुओं की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पीले चावल बांट 22 अप्रेल को शोभा यात्रा का निमंत्रण दिया जा रहा है। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी मनीष व्यास ने बताया कि 18 से 22 अप्रेल तक परशुराम जन्मोत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। अंतिम दिन 22 अप्रेल को शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर ब्राह्मण समाज के युवाओं की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पीले चावल बांट निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने रविवार को मोहनगढ़, नाचना, देवीकोट, फतेहगढ़ व लखा सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर परशुराम जयंती महोत्सव के पेम्पलेट बांटे।
18 अप्रेल को सजेगी दीपमाला
स्वर्णनगरी जैसलमेर के पटवा हवेली के परशुराम चौक में बुधवार को दीपमाला सजाई जाएगी। इसी प्रकार जिले के मोहनगढ़ व नाचना गांव में भी दीपमाला करने का निर्णय लिया है। मोहनगढ़ के पनोधराय मंदिर , नाचना के शिव मंदिर में भव्य दीपमाला का आयोजन किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो