पूरण भगत रम्मत मंचन की तालीम शुरू
जैसलमेर. कृष्ण कम्पनी तेज मंडली रम्मत कला संस्थान के तत्वावधान में पं. पूनमचन्द सिखवाल जालना वासी रचित रम्मत पूरणमल का ख्याल (पूरण भक्त) के मंचन का श्रीगणेश नारियल फोड़कर तथा मंत्रोच्चार के साथ शुक्रवार देर रात शहर के ढिब्बा पाड़ा स्थित हिंगलाज मंदिर में किया गया। इस अवसर पर रमेश बिस्सा ने रम्मत के शेर प्रस्तुत किए तथा कलाकार राजेश बरसा की अगुवाई में पूरण भक्त की लावणी गाई गई। तत्पश्चात रम्मत मंचन के लिए तालीम की शुरुआत दुर्ग अखे प्रोल स्थित बाबा रामदेव मंदिर में प्रारम्भ की गई। कलाकारों ने रम्मत के विभिन्न शेर उचारे व लावणियां प्रस्तुत कर तालीम शुरू की।
जैसलमेर. कृष्ण कम्पनी तेज मंडली रम्मत कला संस्थान के तत्वावधान में पं. पूनमचन्द सिखवाल जालना वासी रचित रम्मत पूरणमल का ख्याल (पूरण भक्त) के मंचन का श्रीगणेश नारियल फोड़कर तथा मंत्रोच्चार के साथ शुक्रवार देर रात शहर के ढिब्बा पाड़ा स्थित हिंगलाज मंदिर में किया गया। इस अवसर पर रमेश बिस्सा ने रम्मत के शेर प्रस्तुत किए तथा कलाकार राजेश बरसा की अगुवाई में पूरण भक्त की लावणी गाई गई। तत्पश्चात रम्मत मंचन के लिए तालीम की शुरुआत दुर्ग अखे प्रोल स्थित बाबा रामदेव मंदिर में प्रारम्भ की गई। कलाकारों ने रम्मत के विभिन्न शेर उचारे व लावणियां प्रस्तुत कर तालीम शुरू की।