scriptकोरोना वायरस: दलों ने होम क्वारेंटाइन लोगो के घर-घर दी दस्तक | Parties knock home-quarantine in jaisalmer | Patrika News

कोरोना वायरस: दलों ने होम क्वारेंटाइन लोगो के घर-घर दी दस्तक

locationजैसलमेरPublished: Mar 28, 2020 07:51:30 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-स्वास्थ्य की जानकारी लेकर कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में दी जानकारी

कोरोना वायरस: दलों ने होम क्वारेंटाइन लोगो के घर-घर दी दस्तक

कोरोना वायरस: दलों ने होम क्वारेंटाइन लोगो के घर-घर दी दस्तक

जैसलमेर. कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए जिले में चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से अलर्ट मोड में कार्य किया जा रहा है। शनिवार को चिकित्सकों के नेतृत्व में सेक्टर स्तरीय विभागीय टीमों ने होम कोरोंटाइन लोगों की घर- घर जाकर स्क्रीनिंग की तथा लोगों को घर में ही रहने के प्रति जागरूक किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल ने बताया कि विभागीय टीमों की ओर से बाहर से जिले में लौटने पर होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों की घर- घर जाकर स्क्रीनिंग की तथा समझाईश की कि वे अपने घर में ही रहें और अन्य लोगों से मिले-जुले नहीं। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ. आर के पालीवाल की ओर से ग्राम डांगरी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सांकड़ा व डॉ. लोंग मोहम्मद ने ग्राम झलारिया में होम क्वारेंटाइन की गतिविधियों का जायजा लिया गया। डॉ. बारूपाल ने बताया कि चिकित्सकों की टीमें निरंतर अपने अपने क्षेत्र में जाकर बाहर से आए लोगों को चिह्नित कर होम क्वारेंटाइन में रहने के लिए जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि होम क्वारेंटाइन में रहने वाले जो लोग अपने घरों में नहीं रहते और सरकार की एडवाईजरी पालन नहीं कर रहे है। उन लोगों को जिला प्रशासन की ओर से घर से दूर चिह्नित क्वारेंटाइन स्थानों पर रखने की कार्यवाही की जाएगी ।

ट्रेंडिंग वीडियो