जैसलमेरPublished: Mar 25, 2023 07:59:53 pm
Deepak Vyas
- रेलवे की अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशन में रामदेवरा भी शामिल
राजेन्द्र सोनी@ रामदेवरा. देश-दुनिया में लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र बाबा रामदेव की नगरी रामदेवरा स्थित रेलवे स्टेशन के दिन फिरने वाले हैं। रेलवे ने रामदेवरा स्टेशन को उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के उन 15 स्टेशनों में शामिल कर लिया है, जहां विभाग की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प संबंधी विकास कार्य करवाए जाएंगे। रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित होने से रामदेवरा सहित 15 स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में जोधपुर मंडल के 15 स्टेशनों में रामदेवरा के साथ नागौर, नोखा, बाड़मेर, मेड़ता रोड, मारवाड़ भीनमाल, डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, जालोर, बालोतरा, रेण, फलोदी, डेगाना व देशनोक शामिल किए गए हैं।
उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म बनेंगे
इस योजना के तहत चयनित सभी स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म (760-840 मिलीमीटर) प्रदान किए जाएंगे। प्लेटफार्मों की लंबाई आम तौर पर 600 मीटर की होगी। वहीं सडक़ों को चौड़ा करके, डिजाइन किए गए साइनेज, पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर लाइट की व्यवस्था आदि सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार होंगी।
इस तरह से करवाया जाएगा काम
- कार्य की क्रियान्विती मास्टर प्लान के आधार पर होगी यानी पहले रामदेवरा स्टेशन के विकास कार्यों के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
- रामदेवरा स्टेशन पर रूफटॉप प्लाजा का निर्माण किया जाएगा और लम्बे प्लेटफॉर्म बनेंगे।
- रेलवे ने गिट्टी रहित ट्रैक बनाने का निर्णय भी लिया हुआ है। यहां देशभर से आने वाले यात्रियों को इंटरनेट की 5 जी कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
- रेलवे स्टेशन की संपर्क सडक़ों को चौड़ा किया जाएगा तथा पैदल मार्ग बनाए जाएंगे।
- वाहनों की पार्किंग के लिए आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी तथा प्रकाश, छाया व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहले से बेहतर की जाएगी।
- इसी तरह से स्टेशन पर आरामदायक कुर्सियां व वेटिंगरूम बनाए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
- रामदेवरा स्टेशन पर आकर्षक प्रवेश द्वार का निर्माण भी करवाया जाएगा और रंग रोगन के पश्चात संबंधित जिले की संस्कृति को पेंटिंग के जरिए उकेरा जाएगा। ऐसे में रामदेवरा आने वाले यात्रियों को सीमांत जैसलमेर जिले की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
इस कारण बनाई योजना
गौरतलब है कि देश में कई रेलवे स्टेशनों की लम्बाई कम है जिससे यात्रियों को ट्रेन में उतरने-चढऩे में दिक्कत होती है। प्लेटफॉर्म पर शेड नहीं होने से धूप, बारिश में परेशानी आती है। कुछ स्टेशनों की इमारत भी जर्जर हो चुकी है। कोच इंडीकेटर, अलाउंस सिस्टम, फुटओवर ब्रिज, प्रतीक्षालय, लिफ्ट, सुलभ कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं भी नहीं हैं। इस योजना के तहत ये सुविधाएं विकसित की जाएंगी। रेलवे ने इस वर्ष लगभग एक हजार छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन विकास योजना प्रारंभ की है। जिसके तहत चयनित स्टेशन मेगा अपग्रेडेशन से प्रेरित सुविधाओं से लैस होंगे। उल्लेखनीय है कि योजना में नए भवनों के निर्माण से बचा जाएगा, हालांकि इस पर डीआरएम को निर्णय लेने का अधिकार होगा।
यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी
अमृत योजना में स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच से भी सुझाव मांगे गए हैं। सुझाव के बाद रेलवे स्टेशन का योजनानुसार विकास कार्य शुरू होगा। जिससे यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं रेलवे स्टेशन पर मिल सकेंगी।
- धर्मेंद्र कुमार, अधीक्षक, रेलवे स्टेशन रामदेवरा