scriptआशापूर्णा मंदिर का पाटोत्सव समारोह | Patotsav ceremony of Ashapurna temple | Patrika News

आशापूर्णा मंदिर का पाटोत्सव समारोह

locationजैसलमेरPublished: Feb 14, 2021 08:02:11 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– हवनात्मक यज्ञ का होगा आयोजन

आशापूर्णा मंदिर का पाटोत्सव समारोह

आशापूर्णा मंदिर का पाटोत्सव समारोह

पोकरण. आशापूर्णा मंदिर ट्रस्ट व सेवा समिति पोकरण की ओर से मां आशापुरा देवी का 21वां पाटोत्सव समारोह का शनिवार को आगाज किया गया। जिसके अंतर्गत मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। गौरतलब है कि मंदिर में प्रतिवर्ष माघ शुक्ला तृतीया को पाटोत्सव समारोह आयोजित किया जाता है। इस दौरान प्रतिवर्ष पांच दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान होते है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की महामारी व सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए मात्र दो दिन तक कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया गया। शनिवार को आचार्य पंडित गिरीराज पुरोहित के सानिध्य में मुख्य यजमान किशोर बिस्सा की ओर से विशेष पूजा-अर्चना, मंडप पूजन, वैदिका पूजन, चौसठ योगिनी व चौपन भैरव पूजन व नवगृह पूजन किया गया। आशापुरा मंदिर पाटोत्सव समारोह के मौके पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों व पूजा का आयोजन किया गया।
आज होगा मुख्य समारोह
पाटोत्सव आयोजन समिति के पुखराज बिस्सा ने बताया कि पाटोत्सव के मौके पर रविवार को सुबह पंचामृत से अभिषेक कर सुबह नौ बजे वेदपाठी पंडितों की ओर से रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। दोपहर सवा 12 बजे हवनात्मक यज्ञ शुरू होगा, जिसमें यजमानों की ओर से यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। इस मौके पर उत्तर पूजन, दिगपाल पूजन, चतुषपद पूजन के साथ पूर्णाहूति की जाएगी। शाम सवा छह बजे आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो