scriptशहर व सदर पुलिस की कार्रवाई, अवैध बिक्री के लिए रखी शराब की खेप बरामद | consignment of liquor kept for illegal sale recovered | Patrika News

शहर व सदर पुलिस की कार्रवाई, अवैध बिक्री के लिए रखी शराब की खेप बरामद

locationसिरोहीPublished: Jun 12, 2017 11:27:00 am

Submitted by:

Amar Singh Rao

शहर व सदर पुलिस ने शनिवार देर रात को तीन अलग-अलग जगह कार्रवाई कर अवैध बिक्री के लिए स्टॉक कर रखी अंग्रेजी शराब व बीयर भारी मात्रा में बरामद की। गुजरात बॉर्डर पर स्थित होटल में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर लिया।

शहर व सदर पुलिस की कार्रवाई, अवैध बिक्री के लिए रखी शराब की खेप बरामद

शहर व सदर पुलिस की कार्रवाई, अवैध बिक्री के लिए रखी शराब की खेप बरामद

शहर व सदर पुलिस ने शनिवार देर रात को तीन अलग-अलग जगह कार्रवाई कर अवैध बिक्री के लिए स्टॉक कर रखी अंग्रेजी शराब व बीयर भारी मात्रा में बरामद की। गुजरात बॉर्डर पर स्थित होटल में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर लिया। मानपुर में एक महिला के मकान पर कार्रवाई के दौरान आरोपी महिला व उसका साथी फरार हो गए। उधर, चनार में बीयर की खेप एक खाली प्लॉट में लावारिस हालत में पड़ी मिली।
थानाधिकारी मिट्ठूलाल के अनुसार माउंट सीओ विजयपाल सिंह के निर्देश पर शहर थाने के सब इन्सपेक्टर हेमाराम राठौड़ शनिवार रात मानपुर में गणेश मंदिर के पास अनिता गोस्वामी के घर पहुंचे और तलाशी ली। घर में अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी बीयर की 154 बोतलें, अगं्रेजी शराब की 17 बोतलें व 294 पव्वे मिले। पुलिस ने बीयर व शराब की यह खेप बरामद कर जब्त कर ली। पुलिस कार्रवाई के दौरान अनिता गोस्वामी व उसका साथी गजेन्द्रसिंह अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। बरामद बीयर का बाजार मूल्य पचास से साठ हजार के आसपास बताया गया है। पुलिस के अनुसार शराब व बीयर की यह खेप मानपुर स्थित नागणेची रेस्टोरेन्ट में बेचने के लिए स्टॉक कर रखी गई थी।
उधर, सदर थानाधिकारी सुमेरसिंह ने बताया कि गिरवर पुलिस चौकी प्रभारी कैलाशचन्द्र चौधरी ने पिछली रात करीब साढ़े दस बजे चनार में स्कूल के सामने पड़े खाली प्लॉट में झाडिय़ों के बीच अलग-अलग कर्टन में छुपाकर रखी बीयर की 190 बोतलें बरामद की। खूबी यह है कि एक तो यह बीयर हरियाणा निर्मित है और दूसरी ये सारी बोतलें लावारिस हालत में पड़ी मिली। पुलिस ने बीयर की बोतलें जब्त कर ली। कार्रवाई में हैडकांस्टेबल देवेन्द्रसिंह व कांस्टेबल नरसिंह भी शामिल थे। उधर, सदर थाने के एएसआई अनवर बैग रात करीब साढ़े दस बजे हाईवे पर गुजरात बॉर्डर के पास स्थित ओम बन्ना होटल पहुंचे। वहां एक कमरे नुमा केबिन में बीयर की चालीस बोतलें तथा अंग्रेजी शराब की आधा दर्जन बोतलें व तीन अध्धे पड़े मिले। होटल में आने वाले ग्राहकों को परोसने के लिए रखी यह शराब व बीयर पुलिस ने बरामद कर जब्त कर ली। साथ ही होटल के कर्मचारी बालोतरा थानान्तर्गत करणा निवासी मांगाराम पुत्र वेराजराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में मावल पुलिस चौकी प्रभारी वागाराम व कांस्टेबल प्रकाशकुमार शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो