script

विवाह की सूचना नहीं देने पर लगाया जुर्माना

locationजैसलमेरPublished: May 08, 2021 08:53:39 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

बाल विवाह की सूचना पर पहुंची टीम

विवाह की सूचना नहीं देने पर लगाया जुर्माना

विवाह की सूचना नहीं देने पर लगाया जुर्माना

पोकरण. क्षेत्र के लवां गांव में शुक्रवार को बाल विवाह की सूचना पर प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मौके पर बाल विवाह नहीं पाया गया। उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार को सूचना मिली कि लवां ग्राम पंचायत में बाल विवाह का आयोजन हो रहा है। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने तत्काल इसकी सूचना उन्हें दी। जिस पर उन्होंने भू-अभिलेख निरीक्षक हजाराराम, लवां चौकी प्रभारी प्रवीणसिंह को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। टीम ने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के साथ मौके पर पहुंचकर जन्मतिथि प्रमाण पत्र की जांच की, जिसमें बाल विवाह नहीं पाया गया। टीम ने अन्य बच्चों का बाल विवाह नहीं करने के लिए परिजनों को पाबंद किया।
विवाह की सूचना नहीं देने पर लगाया जुर्माना
हालांकि मौके पर बाल विवाह नहीं पाया गया, लेकिन विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था। टीम ने विवाह समारोह के आयोजन की स्वीकृति मांगी, तो परिजनों के पास स्वीकृति नहीं मिली। उपखंड अधिकारी विश्रोई के निर्देश पर टीम की ओर से विवाह की सूचना नहीं देने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

ट्रेंडिंग वीडियो