जैसलमेर. मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाने वाले प्रभु श्रीराम का जन्मदिवस स्वर्णनगरी जैसलमेर में अपूर्व उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। श्रीराम नवमी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में गड़ीसर की बिस्सा बगेची से गुरुवार सुबह शोभायात्रा का आगाज किया गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पूनम स्टेडियम तक पहुंची। शोभायात्रा में मदमाते गजराज से लेकर धार्मिक झांकियां, महाराष्ट्र से आए ढोल-ताशा वादकों और डीजे की गूंजती स्वर लहरियों के साथ हजारों की तादाद में केसरिया दुपट्टा गले में डाले प्रत्येक आयुवर्ग के महिलाएं-पुरुष कोई तीन घंटों तक पूरे जोश-खरोश के साथ शामिल रहे।
जैसलमेर. मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाने वाले प्रभु श्रीराम का जन्मदिवस स्वर्णनगरी जैसलमेर में अपूर्व उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। श्रीराम नवमी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में गड़ीसर की बिस्सा बगेची से गुरुवार सुबह शोभायात्रा का आगाज किया गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पूनम स्टेडियम तक पहुंची। शोभायात्रा में मदमाते गजराज से लेकर धार्मिक झांकियां, महाराष्ट्र से आए ढोल-ताशा वादकों और डीजे की गूंजती स्वर लहरियों के साथ हजारों की तादाद में केसरिया दुपट्टा गले में डाले प्रत्येक आयुवर्ग के महिलाएं-पुरुष कोई तीन घंटों तक पूरे जोश-खरोश के साथ शामिल रहे।