जैसलमेर. कलेक्टर साहिबा, थों न्याल कर दिया...म्हे तो हेक ही आशीष देसो थे दूधो नहाओ पूतो फलो। यह उद्गार उन पाक विस्थापित परिवारों की महिलाओं के थे, जिनके आशियाने बनाने के लिए जैसलमेर मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित मूलसागर गांव की आबादी भूमि से 500 मीटर की हद में जिला प्रशासन की पहल पर यूआइटी ने 40 बीघा जमीन मुहैया करवाई है।
जैसलमेर. कलेक्टर साहिबा, थों न्याल कर दिया...म्हे तो हेक ही आशीष देसो थे दूधो नहाओ पूतो फलो। यह उद्गार उन पाक विस्थापित परिवारों की महिलाओं के थे, जिनके आशियाने बनाने के लिए जैसलमेर मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित मूलसागर गांव की आबादी भूमि से 500 मीटर की हद में जिला प्रशासन की पहल पर यूआइटी ने 40 बीघा जमीन मुहैया करवाई है।