जैसलमेर के 16 केंद्रों पर दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड व बीएससी कोर्सेस में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय पीटीईटी परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शांपिूर्वक संपन्न हो गई। कुल 4540 अभ्यर्थियों में से 3962 ने परीक्षा दी। इस तरह से 578 गैरहाजिर रहे। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 87.27 रहा और 12.73 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। शहर के अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों में अधिकांश संतुष्ट दिखाई दिए वहीं अनेक जने आपस में प्रश्रपत्र पर चर्चा कर रहे थे।
जैसलमेर के 16 केंद्रों पर दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड व बीएससी कोर्सेस में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय पीटीईटी परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शांपिूर्वक संपन्न हो गई। कुल 4540 अभ्यर्थियों में से 3962 ने परीक्षा दी। इस तरह से 578 गैरहाजिर रहे। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 87.27 रहा और 12.73 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। शहर के अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों में अधिकांश संतुष्ट दिखाई दिए वहीं अनेक जने आपस में प्रश्रपत्र पर चर्चा कर रहे थे।