जैसलमेर. आदर्श शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बालिका व भाटिया बगेची की ओर से शिशुनगरी एवं बाल मेले का आयोजन किया गया। शिशुनगरी एवं बाल मेले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 12 शिशु वाटिका की व्यवस्थाओं व व्यावसायिक कौशल विकास के प्रयोगों की प्रदर्शनी, ग्रामीण परिवेश, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, कठपुतली नृत्य, विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनए बच्चों के मनपसंद झूले, शिशु व महिला रोग की जांच व परामर्श की नि:शुल्क सेवाएं व भारत के प्राचीन परिवेश की झलक के बारे मे बालक बालिकाओं ने प्रस्तुति दी।
जैसलमेर. आदर्श शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बालिका व भाटिया बगेची की ओर से शिशुनगरी एवं बाल मेले का आयोजन किया गया। शिशुनगरी एवं बाल मेले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 12 शिशु वाटिका की व्यवस्थाओं व व्यावसायिक कौशल विकास के प्रयोगों की प्रदर्शनी, ग्रामीण परिवेश, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, कठपुतली नृत्य, विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनए बच्चों के मनपसंद झूले, शिशु व महिला रोग की जांच व परामर्श की नि:शुल्क सेवाएं व भारत के प्राचीन परिवेश की झलक के बारे मे बालक बालिकाओं ने प्रस्तुति दी।