scriptpickup rammed suv from behind in lathi jaisalmer | पिकअप ने एसयूवी को पीछे मारी टक्कर, बाहर खड़ा चालक घायल | Patrika News

पिकअप ने एसयूवी को पीछे मारी टक्कर, बाहर खड़ा चालक घायल

locationजैसलमेरPublished: Jul 21, 2023 08:05:14 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- नाकाबंदी कर पिकअप व चालक को किया दस्तयाब

पिकअप ने एसयूवी को पीछे मारी टक्कर, बाहर खड़ा चालक घायल
पिकअप ने एसयूवी को पीछे मारी टक्कर, बाहर खड़ा चालक घायल

लाठी. क्षेत्र के भादरिया गांव में शुक्रवार को एक पिकअप ने एसयूवी व बाहर खड़े उसके चालक को जोरदार टक्कर मारी। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद भागे पिकअप चालक को पुलिस ने दस्तयाब किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार भाडखा के महंत दौलतनाथ शुक्रवार को अपनी एसयूवी से भादरियाराय माता मंदिर के दर्शनों के लिए आए थे। भादरिया गांव में मंदिर के बाहर गाड़ी खड़ी कर महंत दर्शन करने चले गए और चालक ने एसयूवी को पार्किंग में खड़ी की एवं स्वयं गाड़ी के पीछे खड़ा हो गया। इस दौरान एक पिकअप ने महंत की एसयूवी व खड़े चालक श्यामलाल (36) पुत्र प्रतापराम को जोरदार टक्कर मारी। जिससे उसके पैर में गंभीर चोट लगी। साथ ही एसयूवी का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल को लाठी अस्पताल ले जाया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.