जैसलमेरPublished: Nov 22, 2022 08:02:27 pm
Deepak Vyas
- आए दिन गड्ढ़ों में गिरने से हो रहे हादसे
पोकरण/लाठी. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले की परमाणु नगरी का क्षेत्र बीते कुछ वर्षों में सोलर हब के रूप में विकसित हो रहा है। इस दौरान क्षेत्र में 17 से अधिक सोलर प्लांट लग चुके है। कई गांवों में अधूरे छोड़े गए कार्यों व कुछ जगहों पर मिट्टी निकालकर किए गए गड्ढ़ों को खुला छोड़ दिए जाने के कारण ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गए है। विशेष रूप से नेड़ान ग्राम पंचायत के केरालिया गांव में कार्यरत सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा था, उस समय यहां खोदे गए गड्ढ़ों को पुन: नहीं भरा गया है। जिसके कारण ये गड्ढ़े हादसे को न्यौता दे रहे है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से इन गड्ढ़ों को भरने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि केरालिया गांव में अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी का सोलर प्लांट लगा हुआ है। कुछ वर्ष पूर्व प्लांट में ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया गया था। इस दौरान प्लांट के आसपास सरकारी भूमि पर खुदाई कर ग्रेवल निकाली गई। यहां गहरे गड्ढ़े कर दिए गए, जो हादसे को न्यौता दे रहे है। बावजूद इसके जिम्मेदारोंं की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अपनी सुविधा ने जोखिम में डाली लोगों की जान
सोलर प्लांट में आवागमन को सुलभ करने को लेकर अधिकारियों की ओर से ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया गया। इस दौरान केरालिया गांव के आसपास सरकारी भूमि में खुदाई कर गहरे गड्ढ़े कर दिए गए। सूत्रों के अनुसार ग्रेवल निकालने के दौरान कंपनी की ओर से प्रशासन से कोई अनुमति भी नहीं ली गई है। साथ ही इन गड्ढ़ों को पुन: भी नहीं भरा गया है, न ही यहां सुरक्षा के कोई प्रबंध किए गए है। जिसके कारण यहां हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।
भर जाता है पानी, होते है हादसे
इन गहरे गड्ढ़ों में बारिश के दौरान पानी भर जाता है। इसके बाद गड्ढ़ों की गहराई का अनुमान नहीं होता और हादसा हो जाता है। इन गड्ढ़ों व पानी में किसी व्यक्ति या पशु के गिर जाने से किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत की ओर से सड़क निर्माण के दौरान यहां खुदाई कर ग्रेवल निकाली गई। जिसके कारण यहां गहरे गड्ढ़े हो गए थे और बारिश के दौरान पानी भर गया। इस दौरान 2 बच्चों को गड्ढ़ों में डूब जाने से मौत हो गई थी। हादसे के बावजूद भी जिम्मेदारों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।