scriptचला पौधरोपण अभियान, जगह-जगह लगाए पौधे | Plantation campaign started, plants planted everywhere | Patrika News

चला पौधरोपण अभियान, जगह-जगह लगाए पौधे

locationजैसलमेरPublished: Jul 24, 2021 05:33:45 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

चला पौधरोपण अभियान, जगह-जगह लगाए पौधे

चला पौधरोपण अभियान, जगह-जगह लगाए पौधे

चला पौधरोपण अभियान, जगह-जगह लगाए पौधे

पोकरण. क्षेत्र में मानसून की बारिश के बाद पौधरोपण अभियान शुरू हो चुका है। कई संगठनों की ओर से शुक्रवार को जगह-जगह पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कस्बे के दयाल सैनिक राजपूत छात्रावास में वार्डन जालमसिंह छायण के निर्देशन में पौधरोपण किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया तथा लगाए गए पौधों को प्रतिदिन पानी पिलाने की जिम्मेवारी सुपुर्द की। इस मौके पर पूनमसिंह, अवतारसिंह, दुर्गासिंह, लूणसिंह, गोपालसिंह, किशनसिंह, कूंपसिंह, करणीसिंह, जितेन्द्रसिंह सहित छात्र उपस्थित रहे। इसी प्रकार क्षेत्र के चौक गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को व्याख्याता दानाराम पंवार के निर्देशन में पौधरोपण किया गया। श्रवणकुमार ने उपस्थित शिक्षकों व ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में श्रवणसिंह, उगमसिंह, उमेशकुमार, गोल्डी, गिरीराज, सुरेन्द्रकुमार, राजेन्द्रसिंह, मोहनदान, देरावरसिंह, अजूराम, सुगनकंवर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
मंत्री की उपस्थिति में पौधरोपण कर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की
पोकरण (आंचलिक). भणियाणा उपखंड क्षेत्र के खींवसर गांव में नवविवाहित दम्पत्ति ने शुक्रवार को राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद की उपस्थिति में पौधरोपण कर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। खींवसर गांव में दो दिन पूर्व एक विवाह समारोह संपन्न हुआ तथा शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्री शाले मोहम्मद भी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने नवदम्पत्ति को शुभकामनाएं दी। नवदम्पत्ति ने पौधरोपण कर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने की बात कही। जिस पर मंत्री ने उनके कार्य की सराहना की। इसके बाद नवदम्पत्ति ने मंत्री की उपस्थिति में पौधरोपण किया। मंत्री ने भी अपने हाथों से एक पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस मौके पर सरपंच राजेन्द्र जाखड़, कांग्रेस नेता अब्दुला फकीर, रणवीरसिंह गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
जैैसलमेर. ग्राम पंचायत रिदवा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया। प्रधानाध्यापक दीनाराम सुथार ने बताया कि गांव के वृद्धजनों की ओर से पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधरोपण किया गया। गांव के वृद्धजन सांवलसिंह चंपावत, उत्तमसिंह भाटी, भंवरसिंह भाटी, भंवरुराम, तखतसिंह रूपावत, चेतनराम परिहार, अलसाराम परिहार, हुकमसिंह रूपावत, डूंगराराम सुथार, मूलाराम, गोविंदाराम, दुर्गाराम परिहार, नवलाराम, ग्रामदानी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण टावरी, ठाकराराम, दीपारामम परिहार ने एक-एक पौधा लगाया तथा उनके संरक्षण के लिए शिक्षकों को जिम्मेवारी सुपुर्द की। इस मौके पर शिक्षक बीरमाराम देवात, सुमेरसिंह भाटी, सुमेरसिंह हमीरा, ज्योति गुर्जर, मंगेज, मोनूकंवर, पिंकी, ज्योति मेहर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो