scriptRamdevra Fair- विधायक, एसपी व कलक्टर ने ली शपथ- कहा ना यह काम करने देंगे और ना वह | Pledge not to use plastic in ramdevra fair | Patrika News

Ramdevra Fair- विधायक, एसपी व कलक्टर ने ली शपथ- कहा ना यह काम करने देंगे और ना वह

locationजैसलमेरPublished: Jun 13, 2017 09:43:00 pm

Submitted by:

jitendra changani

दिलाई प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ

Pledge not to use plastic in ramdevra fair

ramdevra fair pladge

रामदेवरा. ग्राम पंचायत सभागार में सोमवार की शाम मेला व्यवस्थाओं व तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थितजनों ने मेले के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संकल्प और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष बाबा रामदेव के अंतरप्रांतीय भादवा मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग का जमकर उपयोग होता है।हलांकि राजस्थान पत्रिका में समाचारों की शृंखला धार्मिक स्थल हो पॉलीथिन मुक्त प्रकाशित करने के बाद इन पर लगाम लगी है। इसी से प्रेरणा लेते हुए क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।सोमवार की शाम ग्राम पंचायत सभागार में भादवा मेले की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था। देर रात दस बजे बैठक समाप्त हुई।बैठक के अंत में संबोधित करते हुए विधायक राठौड़ ने कहा कि रामदेवरा धार्मिक स्थल है। यहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते है।उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग के बाद लोग इसे इधर उधर फैंक देते है। जिससे गंदगी जमा होती है। इसके अलावा प्लास्टिक को पशु खा लेते है। जिससे उनकी अकाल मृत्यु हो रही है।उन्होंने बैठक में उपस्थित दुकानदारों व ग्रामीणों को बाबा रामदेव को साक्षी मानकर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा अधिकारियों को प्लास्टिक का उपयोग करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की शपथ दिलाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो