पक्षियों को बचाने की अपील नोख,- स्थानीय पुलिस थाने में शनिवार को राजस्थान पत्रिका के 'पत्रिका पक्षी मित्र' अभियान का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर थाना परिसर में पक्षियों के परिंडे लगाकर जनजागरण अभियान शुरू किया गया । थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ, पूर्व सरपंच फुसाराम मेघवाल, दिलीपसिंह भाटी, भगाराम माली, मांगुसिंह भाटी सहित अन्य लोगों ने पुलिस थाने में स्थित पेड़ों की डालियों पर परिंडे लगाकर पानी भरा गया । इस अवसर पर थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ ने मूक पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी के मौसम में जनजागरण अभियान चलाने के लिए राजस्थान पत्रिका की सराहना की और उपस्थित ग्रामीणों से इसके लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने का आह्वान किया तो अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाने की अपील की । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने परिंडे लगाने का संकल्प लिया ।