जैसलमेरPublished: Nov 09, 2022 08:11:26 pm
Deepak Vyas
सोलर प्लांट से केबल चोरी की वारदात के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
जैसलमेर. सांकड़ा पुलिस ने सोलर प्लांट से केबल चोरी की वारदात के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। गौरतलब है कि गत 24 अक्टूबर को चतुरसिंह पुत्र प्रेमसिंह भोपालसिंह की ढाणी, भणियाणा हाल फिल्ड ऑफिसर चेकमेट सिक्योरिटी सर्विस कजासर खुहड़ा ने सांकड़ा पुलिस थाने पर रिपोर्ट पेश की कि अडानी कम्पनी माधोपुरा प्लांट के विभिन्न ब्लॉक्स से चोरों की ओर से डीसी केबल चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। थानाधिकारी आदेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम की ओर से शरीक रफीक खान पुत्र नसीर खान निवासी सदरासर की तलाश कर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक आदेश कुमार, हेड कांस्टेबल रूगपुरी, फतेहसिंह, कांस्टेबल भवानीसिंह, जोगाराम, मूलदान, सवाईसिंह, भोपालसिंह तथा साइबर सैल से हजारसिंह व भीमरावसिंह को शामिल किया गया।