scriptJAISALMER NEWS- तार चारी गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Police arrested five members of wire chaar gang | Patrika News

JAISALMER NEWS- तार चारी गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Apr 19, 2018 06:46:44 pm

Submitted by:

jitendra changani

तार चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

Jaisalmer patrika

Patrika news

सम पुलिस की कार्रवाई
जैसलमेर. पुलिस ने तार चोरी के आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान गिरोह के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 18 मार्च को शैतानसिंह पुत्र नखतसिंह निवासी सलखा जैसलमेर की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई कि विंड व्लर्ड कम्पनी सरहद सलखा में लोकेशन संख्या 655 पर केबल व अर्थिंग व पावर सप्लाई केबल व ताम्बे के तार व बेटरी काटकर चुराकार ले गए हैं, जिस पर पुलिस थाना सम जैसलमेर में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार सम थानाधिकारी राजूराम के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेश कुमार, एएसआई राणाराम, कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल चिमनलाल, कांस्टेबल शिशपाल, विक्रम सिंह आदि को शामिलक करते हुए टीम गठित की गई। इस दौरान तार चोरी के आरोप में गत 12 अप्रेल को तुलछाराम पुत्र नैनाराम भील व रामाराम पुत्र उगाराम भील निवासी जेठवाई को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उक्त संविधान ने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उक्त चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर उक्त आरोपितों को अनुसंधान कर जेसी करवाई दी। उनकी ओ से बताए गए अन्य सदस्यों की तलाश की तो 17 गत अप्रेल को नैनाराम उर्फ नैनिया उर्फ गुडडा पुत्र बुधाराम निवासी जेठवाई, अनिल दास पुत्र दलबीर दास निवासी समदड़ी, नारायणनाथ पुत्र टोपणनाथ निवासी चौधरीया को दस्तयाब कर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार नैनाराम उर्फ नैनिया उर्फ गुडडा आले दर्जे का नकबजन व चोर है, जिस पर जिले के कई पुलिस थानों में चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी कई चोरियों का पर्दाफाश होने के आसार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो