scriptPolice told the doctor who was going on duty in the temple | मंदिर में ड्यूटी पर जा रहे चिकित्सक को पुलिस ने रोका, छुड़ाने पीएचसी प्रभारी पहुंचे तो की मारपीट | Patrika News

मंदिर में ड्यूटी पर जा रहे चिकित्सक को पुलिस ने रोका, छुड़ाने पीएचसी प्रभारी पहुंचे तो की मारपीट

locationजैसलमेरPublished: Sep 13, 2023 08:54:59 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- घटना के बाद पीएचसी स्टाफ, स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने जताया रोष
- देर शाम वार्ता के बाद एएसआई सहित दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

मंदिर में ड्यूटी पर जा रहे चिकित्सक को पुलिस ने रोका, छुड़ाने पीएचसी प्रभारी पहुंचे तो की मारपीट
मंदिर में ड्यूटी पर जा रहे चिकित्सक को पुलिस ने रोका, छुड़ाने पीएचसी प्रभारी पहुंचे तो की मारपीट

रामदेवरा. रुणिचा नगरी में बुधवार को एक चिकित्सक के साथ पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट के बाद क्षेत्र के हर वर्ग में रोष व्याप्त हो गया। देर शाम चली वार्ता के बाद दो पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के बाद मामला शांत हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हुआ यूं कि बुधवार को डॉ. रंजीत डूडी रामदेवरा मंदिर में अपनी ड्यूटी के लिए मंदिर जा रहे थे। मंदिर रोड स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष के पुलिस कार्मिकों की ओर से परिचय पत्र मांगने पर उन्होंने ड्यूटी ऑर्डर बताया लेकिन पुलिस कर्मिकों ने उन्हें पुलिस नियंत्रण कक्ष में बिठा दिया। रामदेवरा चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक भवानीसिंह तंवर ने पुलिस वहां जाकर चिकित्सक डूडी के ड्यूटी ऑर्डर को अपने मोबाइल से पुलिस कर्मियों को बताया, लेकिन पुलिस कार्मिकों ने उसे अनदेखा कर डॉ. तंवर के साथ अभद्र व्यवहार किया। एसआई सूरजाराम ने प्रभारी चिकित्सक को थप्पड़ मार दिया। वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। मामले की जानकारी मिलते ही पीएचसी में कार्य कर रहे सभी स्टाफ ने अपना कार्य रोक दिया। इस घटना के बाद जिले के चिकित्सकों में गुस्सा भर दिया। पीएचसी के सभी स्टाफ, व्यापारियों, ग्रामीणों और स्थानीय जन और प्रतिनिधियों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही रामदेवरा पीएचसी में भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। इसके बाद अखिल राजस्थान अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ जैसलमेर ने जिले में गुरुवार से चिकित्सा व्यवस्था बंद रखने का आह्वान किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.