scriptपॉलिटेक्निक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन | Polytechnic teachers submitted memorandum | Patrika News

पॉलिटेक्निक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

locationजैसलमेरPublished: Sep 16, 2021 06:50:51 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पॉलिटेक्निक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

पॉलिटेक्निक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

पॉलिटेक्निक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

जैसलमेर. राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से प्रदेश शिक्षक संघ की केन्द्रीय इकाई के आह्वान पर 7वें वेतनमान में की जा रही देरी के विरोध मे शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया । राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रवि कुमार व सचिव सुम्मी शर्मा ने बताया कि राज्य में केवल पॉलिटेक्निक शिक्षक ही 7 वें वेतनमान से वंचित है, जिसके चलते राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ की केन्द्रीय इकाई जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. देवकरण सिंह रेवाड़ के आह्वान पर पूरे राज्य की सम्पूर्ण पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के शिक्षकों की ओर से लगातार एक सप्ताह तक सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन किये जाने है। उन्होंने बताया कि शिक्षक संघ जैसलमेर के प्रतिनिधि मंडल ने सम्पूर्ण प्रदर्शन के कार्यक्रमों का ज्ञापन दो दिन पूर्व संस्था के प्रधानाचार्य को सौंपा था, जिसकी सूचना निदेशालय को भी प्रेषित कर दी गई थी। इसी के चलते सभी शिक्षकों ने सोमवार को काली पट्टी बांध कर महाविद्यालय विरोध दर्ज करवाया। मंगलवार को महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर लंच के समय विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। इस मौके पर उपाध्यक्ष रवि कुमार, सचिव सुम्मी शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अनवर, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र चौहान, धनाराम सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो