लोद्रवा में धूमधाम से मनाया यह महोत्सव,श्रद्धालुओं ने की पार्श्वनाथ भगवान की पूजा
त्रिदिवसीय पार्श्व जन्म कल्याणक व अठम तप महोत्सव धूमधाम से मनाया

जैसलमेर. जिन कुशल भक्ति मंडल बाडमेर व जैन ट्रस्ट जैसलमेर के तत्वावधान में लौद्रवा तीर्थ मे त्रिदिवसीय पार्श्व जन्म, दीक्षा कल्याणक महोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनो के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बोरीवली मुंबई से जैन परिवार के अनिल भाई पारख व दिलीप भाई शाह व मद्रास से जितेन्द्र भाई शान्तिलाल तिलावट, मुंबई से विधिकारक विमल अशोक भाई संघवी काडीवाला ने पार्श्व नाथ भगवान की पूजा की। उन्होनें कहा कि चिंतामणि पाŸवनाथ भगवान की अलौकित अदभुत प्रतिमा सोई मानवता को जागृति का संदेश देती है। जितेन्द्र तिलावट ने कहा कि अठम तप के साथ चिंतामणी पाŸवनाथ भगवान व लौद्रवा तीर्थ यात्रा संकटमोचक व सुख समृद्धि कारक होती है। दोपहर में पार्श्व पंचकल्याणक महापूजन व शक्रस्तवन अभिषेक महापूजन विधिविधान के साथ घानेराव की मिश्री रामलाल एण्ड पार्टी के गायको ने संगीत की स्वर लहरिया बिखर कर संपन्न कराई। भगवान पार्श्वनाथ ने जलते नाग - नागिन को बचाकर जीव मात्र की प्राण रक्षा का संदेश देकर अंहिसा का आदर्श प्रस्तुत किया था। इस अवसर पर जिन कुशल भक्ति मंडल के गुरुभक्तो ने पाŸवनाथ भगवान की प्रतिमा की अंग रचना की। मंगलवार को पाŸवनाथ भगवान का वरघोडा निकाला गया। इस अवसर पर अहमदाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने सपत्नीक पहुंचकर लौद्रवा पार्श्व नाथ भगवान की पूजा अर्चना कर देश में अमन शांति की कामना की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान, कई देशी-विदेशी पर्यटक व श्रद्धालु उपस्थित थे। उम्मेदमल महावीर कुमार राखेचा व गजेन्द्र कुमार जैन की ओर से तिल की रेवडी की प्रभावना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चाय की केन्टीन की व्यवस्था रही। सुबह का स्वामीवात्सलय सकल जैन जैसलमेर व सांय कालीन का स्वामीवात्सल बुधवार को प्रात: पाŸवनाथ भगवान की पूजा अर्चना का लाभ इन्दूबेन कन्हैयालाल सा पाŸवपरिवार बोरीवली मुंबई वालों ने लिया। सभी 600 अठम तपस्वियों का परिवार मुबई व जिन कुशल भक्ति मंडल बाड़मेर ने एक -एक तोला चांदी का सिक्का व 210 रुपये की प्रभावना के साथ तिलक माला श्रीफल से अभिंनदन किया गया। इस अवसर पर जैन ट्रस्ट जैसलमेर के पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार बुरड, शेरसिंह राखेचा ने मुंबई से आए पार्श्व परिवार के आयोजक अरुण भाई शाह, पदम भाई लोढाया, दिलीप भाई शाह, अनिल भाई पारख व मद्रास से गुरु भक्त जीतू भाई शांतिलाल तिलावट का बहुमान किया गया। जिन कुशल भक्ति मंडल के अध्यक्ष पुखराज लूणिया का ट्रस्ट मंडल की ओर से बहुमान किया गया। महोत्सव में बाड़मेर के जिन शासन विहार व गु्रप जैसलमेर की पाŸव महिला मंडल व जिन कुशल युवा भक्ति मंडल के कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था में सहयोग दिया। आराधकों, तपस्वियों व मंडल के कार्यकर्ताओं को ट्रस्ट के प्रबंधक मंत्री विरेन्द्र कुमार बुरड ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जैसलमेर सकल जैनश्री संघ के अध्यक्ष राजमल जैन, ट्रस्टी अर्जुन कुमार भंसाली, आनंद कुमार राखेचा व कोषाध्यक्ष शेरसिंह राखेचा, बाडमेर जिले से जेठमल छाजेड, बाकीदास मालू, मदन संखलेचा, पवन वडेरा, प्रकाश संखलेचा, भोमराज श्रीमाल, संपत सिंघवी, गिरधारीलाल भंसाली, मेउल पुजारी, जैसलमेर महिला मंडल की अध्यक्ष हेमलता बाफ ना, पवन कुमार कोठारी, जोधपुर से नरेन्द्र बाफना, महावीर भंडारी, इन्दौर से अमित मोदी, अहमदाबाद से सुरेन्द्र बाफना का ट्रस्ट ने आभार जताया। संचालन महेन्द्र भाई बाफना ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज