scriptबमनुमा वस्तु के फटने से बालक की मौत के बाद करवाया पोस्टमार्टम, मामला दर्ज | Post-mortem of boy's deadbody who die from explosion in pokaran | Patrika News

बमनुमा वस्तु के फटने से बालक की मौत के बाद करवाया पोस्टमार्टम, मामला दर्ज

locationजैसलमेरPublished: Jun 14, 2019 05:53:51 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पोकरण. कस्बे के रीको इन्डस्ट्री एरिया के पीछे बुधवार को अपराह्न बाद एक बमनुमा वस्तु फटने से हुई बालक की मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

jaisalmer

बमनुमा वस्तु के फटने से बालक की मौत के बाद करवाया पोस्टमार्टम, मामला दर्ज

जैसलमेर/पोकरण. कस्बे के रीको इन्डस्ट्री एरिया के पीछे बुधवार को अपराह्न बाद एक बमनुमा वस्तु फटने से हुई बालक की मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे रीको इन्डस्ट्री एरिया के पीछे जंगल में सूनसान जगह पर आशापुरा बस्ती निवासी 12 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र चेतनराम भील की बमनुमा वस्तु फट जाने से मौत हो गई थी। पुलिस ने बम विस्फोट स्थल को सील कर बालक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार को सुबह मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार गुरुवार को जोधपुर से पुलिस की एफएसएल टीम पोकरण पहुंची। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया तथा यहां बिखरे बमनुमा वस्तु के धातु के टुकड़े, जिस पत्थर पर विस्फोट हुआ उस पत्थर के टुकड़े व बालक के खूून व कपड़ों के टुकड़ों के नमूने लिए। जिसके आधार पर जांच की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो