scriptजैसलमेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने पॉवर ग्रिड आया आगे | Power grid came forward to set up oxygen plant in Jaisalmer District H | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने पॉवर ग्रिड आया आगे

-कंपनी की ओर से 1 करोड़ 11 लाख की धनराशि मंजूर-कोविड के गंभीर रोगियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी पर्याप्त ऑक्सीजन

जैसलमेरMay 14, 2021 / 10:24 am

Deepak Vyas

जैसलमेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने पॉवर ग्रिड आया आगे

जैसलमेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने पॉवर ग्रिड आया आगे

जैसलमेर. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड ने कोविड.19 संकट के प्रबन्धन के अन्तर्गत जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर जिला अस्पताल में स्थापित होने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के लिए सीएसआर के अन्तर्गत 111.2 लाख की धनराशि मुहैया कराने की सहमति प्रदान कर दी है।
इस प्लांट की स्थापना का कार्य 5 जून से पहले तक हो जाएगा। इससे अस्पताल को 225 सिलेण्डरों की क्षमता में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहेेगी। इससे ऑक्सीजन के मामले में जवाहिर जिला अस्पताल पूरी तरह आत्मनिर्भरता प्राप्त कर लेगा और मरीजों के लिए जरूरत के मुताबिक पर्याप्त ऑक्सीजन का भण्डार हमेशा उपलब्ध रहेगा। इस बारे में ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेडए जैसलमेर के मुख्य महाप्रबन्धक एनके शर्मा ने इस आशय का सहमति पत्र जिला कलक्टर आशीष मोदी को सौंपा। जिला कलक्टर ने कोविड.19 के मौजूदा मुश्किल दौर में गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की त्वरित आपूर्ति के लिए जिला अस्पताल में स्थापित होने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के लिए उदारतापूर्वक धनराशि मुहैया कराए जाने पर कंपनी का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वर्तमान दौर में यह मानवता की सेवा का बहुत बड़ा काम है। इससे कोविड रोगियों के उपचार में महत्वपूर्ण सम्बल प्राप्त होगा।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने पॉवर ग्रिड आया आगे

ट्रेंडिंग वीडियो