उमराह में क्षेत्रवासियों के लिए अमन, चैन व भाईचारे के लिए की दुआ : मंत्री
- लोगों ने किया स्वागत, सुनी समस्याएं
जैसलमेर
Published: April 16, 2022 07:51:48 pm
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि इन दिनों रमजान का पाक महिना चल रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों के लिए यह महिना इबादत के लिए महत्वपूर्ण है। इस महिने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते है और हज यात्रा पर जाते है। मंत्री शाले मोहम्मद ने उमराह यात्रा कर पुन: स्वदेश लौटने पर शनिवार को अपने निवास फतेह मंजिल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे गत 10 दिनों से उमराह यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने मक्का-मदीना में 10 दिनों तक क्षेत्र के लोगों के लिए अमन, चैन, खुशहाली, आपसी भाईचारे, प्रेम, सद्भाव के लिए दुआ। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों में हमेशा आपसी प्रेम, भाईचारा व सद्भाव बना रहे, इसके लिए वे हर समय दुआ करते रहते है। स्वदेश लौटने के बाद जगह-जगह हो रहे स्वागत व लोगों में उत्साह पर कहा कि वे हर समय लोगों के बीच बने रहते है। 10 दिन उमराह यात्रा के दौरान वे लोगों से जरूर दूर थे, लेकिन उनके दिलों से नहीं। वे मक्का मदीना में भी हर समय लोगों के अमन, चैन के लिए ही दुआ करते थे। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस प्रत्येक वर्ग के हित में योजनाओं का संचालन कर रही है, ताकि लोगों को सुविधा व सेवाएं मिल सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।
लोगों ने किया स्वागत, सुनी समस्याएं
मंत्री शाले मोहम्मद के स्वदेश लौटने के बाद पोकरण आने पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया। निवास पर पहुंचने पर काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे तथा मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही उमराह की मुबारकबाद पेश की। इस दौरान क्षेत्र से आए लोगों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार आदि समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई, युवा नेता आरबखां सनावड़ा सहित लोग उपस्थित रहे।

उमराह में क्षेत्रवासियों के लिए अमन, चैन व भाईचारे के लिए की दुआ : मंत्री
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
