scriptPrivate school teacher jumped in Diggy, died due to drowning | निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत | Patrika News

निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत

locationजैसलमेरPublished: Oct 09, 2022 08:21:02 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- ग्रामीणों व स्थानीय तैराकों के सहयोग से शव निकाला बाहर

 

निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत
निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत,निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत,निजी विद्यालय के शिक्षक ने डिग्गी में लगाई छलांग, डूबने से मौत

मोहनगढ़ (जैसलमेर). नहरी क्षेत्र के सुथारवाला में निजी विद्यालय के शिक्षक ने एक खेत में बनी डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। डिग्गी में कूदे शिक्षक को बचाने के आसपास के लोगों ने प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मोहनगढ थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि सूरतगढ निवासी भागीरथ (35) पुत्र रजीराम प्रजापत सुथारवाला में निजी विद्यालय गुरुकुल एकेडमी में शिक्षक था। इसी विद्यालय में उसकी पत्नी भी शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही है। रविवार सुबह किसी साथी की मोटरसाइकिल मांग कर ले गया। सुथारवाला से 192 आरडी जाने वाली रोड पर आए एक खेत में डिग्गी बनी हुई है। वहां जाकर मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। शिक्षक मोटरसाइकिल की चाबी फेंक कर डिग्गी में कूद गया। आसपास के लोग उसे कूदते देख मौके पर पहुंचे। बचाने के लिए आसपास के लोगों ने पाइप भी फेंके, लेकिन वह पकड़ कर बाहर आने को तैयार नहीं हुआ। ग्रामीणों व तैराकों के सहयोग से उसके बाहर निकाला लेकिन तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी। शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। सूरतगढ के पास िस्थत उसके गांव में परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद में ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.