उच्च शिक्षा अर्जित कर बढ़ें आगे : शाले मोहम्मद
- विद्यालयों में वार्षिकोत्सव हुए आयोजित
जैसलमेर
Published: March 26, 2022 07:58:34 pm
पोकरण. क्षेत्र के विद्यालयों में शनिवार को वार्षिकोत्सव समारोहोंं का आयोजन किया गया। क्षेत्र के नेड़ान गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य, सरपंच शिवदानसिंह नेड़ान, गजेन्द्र रतनू ओढ़ाणिया, भोमसिंह सांकड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। समारोह में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि उन्हें उचित प्लेटफार्म मिलता है तो वे आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा अर्जित करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और नया मुकाम हासिल कर राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। मंत्री शाले मोहम्मद ने वार्षिकोत्सव के दौरान संबोधित करते हुए विद्यालय में विकास कार्यों केे लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। सरपंच शिवदानसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। साथ ही बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए भी स्कूटी वितरण योजना चलाई जा रही है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित व ड्रोप आउट बच्चों को विद्यालयों से जोडऩे व उच्च शिक्षा दिलाने की बात कही। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं तथा पोकरण क्षेत्र में दी गई सौगातों की जानकारी दी और उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।
पोकरण (आंचलिक). क्षेत्र के गोमट गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सीबीइओ विष्णुकुमार छंगाणी के मुख्य आतिथ्य, सरपंच जुबेदा खातुन की अध्यक्षता, पंचायत समिति सदस्य हजारीदेवी, उपसरपंच मोहम्मद शरीफ, रेंवताराम बारूपाल, दमाराम, सत्यनारायण वर्मा, गणपतराम गर्ग के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य हेमशंकर जोशी ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उच्च शिक्षा अर्जित कर बढ़ें आगे : शाले मोहम्मद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
