महेश के जयकारों से गूंजी परमाणु नगरी
- ऊंट-घोड़ों के साथ निकाली शोभायात्रा, विजेताओं को किया सम्मान
जैसलमेर
Published: June 09, 2022 08:26:42 pm
पोकरण. माहेश्वरी समाज की उत्पति का पर्व महेश नवमी गुरुवार को कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महेश नवमी के मौके पर कस्बे में शोभायात्रा भी आयोजित की गई। महेश नवमी के मौके पर कस्बे के माहेश्वरी कटले में भगवान महादेव का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। महेश नवमी के मौके पर माहेश्वरी समाज के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे तथा समाज के सभी पुरुष महिलाओं व बच्चों ने इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शाम के समय न्याति नोहरे में प्रसादी का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा में झलका उत्साह, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
महेश नवमी के मौके पर माहेश्वरी समाज की ओर से माहेश्वरी कटले से एक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें एक वाहन में दुकान में काम करते सेठ की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही तथा अन्य वाहनों में भगवान शिव, पार्वती, लोकदेवता बाबा रामदेव की झांकियां सजाई गई थी। इसी प्रकार सबसे आगेे सीमा सुरक्षा बल 87वीं बटालियन के सजे-धजे दो ऊंट, तीन अलग-अलग घोड़ों पर सवार समाज के युवा व युवतियां आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते युवा तथा समाज के बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं भजन करते हुए चल रहे थे। यह शोभायात्रा माहेश्वरी न्याति नोहरे से गांधी चौक, फोर्ट रोड, सुभाष चौक, जयनारायण व्यास सर्किल, जोधपुर रोड, अस्पताल रोड, एको की प्रोल, गुराणियों की गली से पुन: गांधी चौक होते हुए माहेश्वरी समाज न्याति नोहरे में पहुंची और समापन किया गया। इस दौरान गांधी चौक में नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, पालिका के पूर्व अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत व अभिनंदन किया। इसी प्रकार शोभायात्रा के दौरान मुख्य मार्गों पर कस्बेवासियों की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
प्रतिभाओं का किया सम्मान
माहेश्वरी न्याति नोहरे में गुरुवार शाम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। माहेश्वरी समाज विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल राठी की अध्यक्षता, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कपिल गांधी, जगदीश टावरी, जेठमल, अलसीदास, मोहनलाल, बाबूलाल राठी, केसरीमल झंवर, लाभचंद, शिवनारायण, सुंदरलाल गांधी के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गत दिनों हुई कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, रस्सा-कस्सी, म्युजिकल चैयर, सामान्य ज्ञान, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। साथ ही सीए बनने पर शालिनी पुत्री रामेश्वर राठी, सीए इंटर करने पर नीकिता पुत्री अनिल राठी, बीटेक करने पर स्वरूप पुत्र रतन राठी, एलएलबी करने पर कोमल पुत्री कमल टावरी को भी सम्मानित किया गया।

महेश के जयकारों से गूंजी परमाणु नगरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
