scriptचारभुजा मंदिर से सालमसागर तालाब तक निकाली शोभायात्रा, भगवान को करवाई स्नान | program of Devsnan organized on Devjhulani Ekadashi | Patrika News

चारभुजा मंदिर से सालमसागर तालाब तक निकाली शोभायात्रा, भगवान को करवाई स्नान

locationजैसलमेरPublished: Sep 21, 2018 05:05:22 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

कस्बे के विभिन्न मंदिरों में देवझूलनी एकादशी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कस्बे के चारभुजा मंदिर से सालमसागर तालाब तक शोभायात्रा निकालकर देवस्नान का कार्यक्रम आयोजित किया गया

jaisalmer

चारभुजा मंदिर से सालमसागर तालाब तक निकाली शोभायात्रा, भगवान को करवाई स्नान

पोकरण. कस्बे के विभिन्न मंदिरों में देवझूलनी एकादशी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कस्बे के चारभुजा मंदिर से सालमसागर तालाब तक शोभायात्रा निकालकर देवस्नान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शास्त्रों के अनुसार सुदी एकादशी को देवझूलनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इसे पदमा झूलनी एकादशी भी कहते है। इस दिन मंदिरों में स्थापित देवताओं की मूर्तियों को सरोवरों पर ले जाकर विधि-विधान के साथ गंगाजल व पंचामृत से स्नान करवाया जाता है। इसी के तहत गुरुवार शाम सदर बाजार स्थित चारभुजा मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं को एक पालकी में सजाया गया तथा शाम छह बजे बाद ढोल नगाड़ों के साथ एक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सत्यनारायण भगवान मंदिर पहुंची। यहां सत्यनारायण भगवान की मूर्ति व पोकरण फोर्ट में स्थित राधा-कृष्ण की मूर्तियों को भी सम्मिलित किया गया। यह शोभायात्रा गांधी चौक, फोर्ट रोड़ होते हुए सालमसागर तालाब पहुंची। सालमसागर तालाब पर पंडित बिलाकीदास व्यास के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों को स्नान करवाकर नए वस्त्र पहनाए गए तथा पुन: मंदिर में ले जाकर गर्भगृह में प्रतिष्ठापित किया गया। इस अवसर पर पुरुषोतम राठी, भगवानदास राठी, धनराज भूतड़ा, भगतेन्द्र कंदोई, मंदिर के पुजारी श्यामसुंदर शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
सभाभवन का किया लोकार्पण
फलसूण्ड. क्षेत्र के बलाड़ गांव में नागाणाराय मंदिर के पास नवनिर्मित सार्वजनिक सभाभवन का गुरुवार को लोकार्पण किया गया। गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक विकास निधि से मंदिर के पास सार्वजनिक सभाभवन का निर्माण करवाया गया है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने फीता काटकर व पट्टिका अनावरण कर भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। सरपंच गिरधरसिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
फसल कटाई प्रयोग के प्रपत्र शीघ्र जमा कराएं
जैसलमेर. जिले मे फसल कटाई प्रयोग मौसम खरीफ वर्ष 2018-19 का कार्य शुरू हो चुका है। इसके संबंध मे उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी डॉ.बृजलाल मीणा ने बताया कि जिले की चयनित फसले यथा ग्वार,बाजरा, ज्वार, मंूगफली और तिल के फसल कटाई प्रयोग तहसील एवं पटवार स्तर पर संपादित किए जा रहे हैं। डॉ.मीणा ने संबंधित पटवारी, भू- अभिलेख निरीक्षक एवं कृषि विभाग के पर्यवेक्षकों को भरे हुए प्रपत्र संख्या-1 तैयार करे तथा भरे प्रपत्रों को उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय जैसलमेर में शीघ्र ही दो प्रतियों में जमा कराएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो