पाइप चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर. सदर पुलिस ने पाइप चोरी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जैसलमेर. सदर पुलिस ने पाइप चोरी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि 2 फरवरी 2018 को गणपतसिंह पुत्र सवाईसिंह निवासी बैरसीयाला जैसलमेर हाल सिक्योरिटी अफसर मारूति सिक्योरिटी सर्विस ने रिपोर्ट पेश की थी। चौकीदार भूरसिंह की ओर से फोन पर तेम्बडेराय साइड पर पाइप जो स्टॉक थे, उसमे से कुछ पाइप चोरी कर चोर ट्रक में भरे जाने की जानकारी दी। जब वह जैसलमेर से रवाना हुआ, उससे पहले मन्दिर परिसर में तीन - चार जने कैम्पर गाडी लेकर गए, तब ट्रक के पास बिना नम्बर की कैम्पर गाड़ी थी, उसमे सभी भाग निकले। ट्रक वहां पर खड़ा था। इस बीच वही केम्पर जिसमे चोर भागे थे, उसको वापिस मन्दिर वाले लोगो के पीछे भगाया। इस पर मंदिर के लोग डर के मारे वापिस मंदिर चले गए। प्रकरण का अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक खुशालचन्द की ओर से किया जा रहा था, जिसमें 5 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर कपूराराम के सुपरविजन में प्रकरण के मुख्य आरोपी बजरंग मंत्री पुत्र तुलछीराम माहेश्वरी निवासी खेतानाडी मंडोर रोड, जोधपुर की तलाश में टीम 14 दिसंबर को जोधपुर भेजी गई। टीम में सहायक उप निरीक्षक खुशालचंद मय कांस्टेबल भंवराराम, जुगलकिशोर को शामिल किया गया। टीम की ओर से भरसक प्रयास कर आरोपी बजरंग मंत्री के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। उसे जोधपुर से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया, जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज