योजनाओं का करें प्रचार प्रसार, सदस्यता अभियान को बनाएं सफल : शाले मोहम्मद
- मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, लोगों की सुनी समस्याएं
जैसलमेर
Published: March 31, 2022 05:32:00 pm
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश की जनहितेषी कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मनसा है कि आमजन को योजनाओं का लाभ मिले तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण हो। इसके लिए योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान की तिथि भी बढ़ाई गई है। मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को कस्बे में स्थित अपने निवास फतेह मंजिल पर कार्यकर्ताओं की बैठक व ग्रामीणों की जनसुनवाई को संबोधित करते हुए कहा कि तीन वर्षों में कोरोना संक्रमण की महामारी में लॉकडाउन रहा और समय व्यतीत होने के बावजूद सरकार की ओर से ऐसी योजनाओं का संचालन किया गया है, जिसेस प्रत्यक्ष रूप से आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ग के हित में योजनाएं संचालित की गई है। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में अहम निर्णय लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को मजबूत किया गया है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं, कार्यों, गतिविधियों, कार्यक्रमों आदि का प्रचार प्रसार करते हुए आमजन तक जानकारी पहुंचानी चाहिए, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सके।
सदस्यता अभियान को बनाएं सफल
मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देशभर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को सफल बनाकर आमजन तक कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों, कार्यक्रमों, आदर्शों को पहुंचाकर आमजन को संगठन से जोडऩे व उसे मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास त्याग, तपस्या व बलिदान से भरा हुआ है। उन्होंने आजादी के आंदोलन में कांग्रेस के योगदान पर प्रकाश डालते हुए आमजन को इसकी जानकारी पहुंचाने की बात कही।
सुनी समस्याएं, किया निर्देशित
मंत्री शाले मोहम्मद ने बैठक के बाद क्षेत्र से बड़ी संख्या में यहां पहुंचे ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार आदि समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता अब्दुला फकीर, सरपंच शिवदानसिंह नेड़ान, तनेरावसिंह, भोमसिंह सांकड़ा, सुरेन्द्रसिंह एकां, अमानाराम मेघवाल, नाथूसिंह महेशों की ढाणी, चेतनराम मेघवाल, सेवादल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी यार मोहम्मद गोमट, रेंवताराम बारूपाल, पार्षद संतोष माली, बरकतखां बांधेवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

योजनाओं का करें प्रचार प्रसार, सदस्यता अभियान को बनाएं सफल : शाले मोहम्मद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
