script

आपत्तिजनक टिप्पणी पर जताया विरोध, की कार्रवाई करने की मांग

locationजैसलमेरPublished: May 14, 2020 07:45:50 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पोकरण. महाराणा प्रताप की जयंती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

आपत्तिजनक टिप्पणी पर जताया विरोध, की कार्रवाई करने की मांग

आपत्तिजनक टिप्पणी पर जताया विरोध, की कार्रवाई करने की मांग

पोकरण. महाराणा प्रताप की जयंती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। करणी सेना के विक्रमसिंह चंपावत भणियाणा, गजेन्द्रसिंह, रावलसिंह, रघुवीरसिंह, भोमसिंह, जितेन्द्रसिंह, भूरसिंह आदि ने भणियाणा उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि गत दिनों महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर करणी सेना की ओर से प्रशासन को सहयोग करते हुए वृहद कार्यक्रम नहीं कर अपने घरों में ही महाराणा प्रताप को नमन किया गया। उन्होंने बताया कि जयंती पर कुछ लोगों की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई है। जिससे करणी सेना के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि जयपुर के दो पुलिसकर्मियों व नोख के एक व्यक्ति की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। उन्होंने बताया कि इस टिप्पणी के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग करते हुए बताया कि यदि शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो करणी सेना को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
फो

ट्रेंडिंग वीडियो