scriptमुख्यमंत्री जन रसोई योजना : जरुरतमंद व गरीब परिवारों को उपलब्ध करवा रहे भोजन | Providing food to needy and poor families in jailsamer | Patrika News

मुख्यमंत्री जन रसोई योजना : जरुरतमंद व गरीब परिवारों को उपलब्ध करवा रहे भोजन

locationजैसलमेरPublished: Mar 29, 2020 08:12:27 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. देश-दुनिया में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर नगरपरिषद भी अलर्ट मोड पर है। नगरपरिषद की ओर से मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के तहत जरूरतमंद व गरीब परिवारों को सुबह व रात्रि में नि:शुल्क भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। योजना के तहत जरूरतमंद व गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सभापति हरिवल्लभ कल्ला की ओर से भामाशाहों को मदद के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जन रसोई योजना : जरुरतमंद व गरीब परिवारों को उपलब्ध करवा रहे भोजन

मुख्यमंत्री जन रसोई योजना : जरुरतमंद व गरीब परिवारों को उपलब्ध करवा रहे भोजन

जैसलमेर. देश-दुनिया में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर नगरपरिषद भी अलर्ट मोड पर है। नगरपरिषद की ओर से मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के तहत जरूरतमंद व गरीब परिवारों को सुबह व रात्रि में नि:शुल्क भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। योजना के तहत जरूरतमंद व गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सभापति हरिवल्लभ कल्ला की ओर से भामाशाहों को मदद के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। सात लाख रूपए मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के तहत रात्रि एकत्रित हुई थी। लगातार भामाशाहों का सहयोग जारी है। इस कड़ी में ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज 2 लाख1 हजार,उपसभापति खींवसिंह 51 हजार, देवीलाल खत्री 51 हजार, जीवन दलाल 21 हजार, जयंत सांवल 21 हजार, श्रीराम आचार्य 11 हजार, बुधाराम दाधीच 21 हजार, सिकंदर कलर 11 हजार, पार्षद रहीम बक्श 11 हजार व दुर्गेश आचार्य 5100 ने मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के लिए अपना सहयोग दिया। मुख्यमंत्री जन रसोई योजना की मोनेटरिंग सभापति हरिवल्लभ कल्ला खुद कर रहे हैं। करीब एक सप्ताह तक चलने वाले कीट में 5 किलो आटा, एक किलो चावल, मिर्ची, धनिया, हल्दी, नमक व तेल को शामिल किया गया। जरूरत पडऩे वाले आने वाले दिनों में भी जरूरतमंदों को निरंतर राशन के पैकेट बांटे जाएंगे। इसी तरह फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले परिवारों को नगरपरिषद की ओर से खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो