scriptजैसलमेर में पीटीईटी परीक्षा संपन्न, 463 गैरहाजिर रहे | PTET exam concluded in Jaisalmer, 463 absent | Patrika News

जैसलमेर में पीटीईटी परीक्षा संपन्न, 463 गैरहाजिर रहे

locationजैसलमेरPublished: Sep 17, 2020 11:41:54 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-17 केंद्रों पर दो पारियों में हुई परीक्षा

जैसलमेर में पीटीईटी परीक्षा संपन्न, 463 गैरहाजिर रहे

जैसलमेर में पीटीईटी परीक्षा संपन्न, 463 गैरहाजिर रहे

जैसलमेर. राज्य समन्वयक पीटीईटी डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के तत्वावधान में बुधवार को जिले में पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। कोविड.19 की गाइडलाइन के अनुसार करवाई गई परीक्षा में कुल पंजीकृत 2956 में से 2493 परीक्षार्थी बैठे। दो पारियों में अलग.अलग पाठ्यक्रम के लिए करवाई गई परीक्षा के लिए जैसलमेर में 17 केंद्र स्थापित किए गए थे।
जिला समन्वयक अशोक कुमार दलाल ने बताया कि सुबह 9 से 12 बजे तक सात परीक्षा केंद्रों पर प्री बीए बीएड व बीएससी बीएड चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम की परीक्षा में 1275 में से 1021 परीक्षार्थी बैठे और 254 अनुपस्थित रहे। 80 प्रतिशत ने यह परीक्षा दी। इसी प्रकार 10 केंद्रों पर पीटीईटी दो वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा अपराह्न पश्चात 3 से 6 बजे तक हुई। जिसमें 1681 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1472 ने यह परीक्षा दी और 209 गैरहाजिर रहे। यह परीक्षा 87.6 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी। दलाल ने बताया कि दोनों समय की परीक्षाएं शांतिपूर्वक और सुचारू ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा में अभ्यर्थियों से कोविड.19 की गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करवाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो