scriptपीटीइटी परीक्षा आज, परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले पहुंचना होगा | PTET Exam Today, Candidates Have to Reach 1 Hour Before | Patrika News

पीटीइटी परीक्षा आज, परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले पहुंचना होगा

locationजैसलमेरPublished: Sep 16, 2020 11:15:10 am

Submitted by:

Deepak Vyas

जिले में पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा 16 सिंतम्बर को आयोजित की जा रही है। जैसलमेर जिले में 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें 07 केन्द्र प्री बीएबीएड-बीएससीबीएड, 4 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा 10 केन्द्र पीटीइटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा, दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।

पीटीइटी परीक्षा आज, परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले पहुंचना होगा

पीटीइटी परीक्षा आज, परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले पहुंचना होगा

जैसलमेर. जिले में पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा 16 सिंतम्बर को आयोजित की जा रही है। जैसलमेर जिले में 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें 07 केन्द्र प्री बीएबीएड-बीएससीबीएड, 4 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा 10 केन्द्र पीटीइटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा, दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। इन दोनों परीक्षाओं में जिले के परीक्षा केंन्द्रों पर 2956 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। जिला समन्वयक अशोक कुमार दलाल ने बताया कि राज्य समन्वयक से प्राप्त निर्देश सभी केन्द्राधीक्षकों को दिये जा चुके हे। केन्द्र पर्यवेक्षक,केन्द्राधीक्षक तथा वीक्षकों के साथ बैठक सम्पन्न हो चुकी है। बैठक में बीकानेर से आए हुए जिला पर्यवेक्षक डॉ. प्रताप द्वारा भी विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए सभी परीक्षा केन्द्र सेनेटाइज किए जाएंगें। जिला कलक्टर की ओर से इस परीक्षा के संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है और फ्लाइंग की नियुक्ति की गई है। पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस नोडल अधिकारी की नियुक्ति कानून व्यवस्था तथा शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार बैरवा को नियुक्त किया गया है। हर परीक्षा केन्द्र पर पुलिस जाब्ता भी तैनात रहेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति की जाएगी, जो कोविड गाइड लाईन की पालना का ध्यान रखेंगे।
यह करना होगा
-परीक्षार्थी मास्क पहनकर आएंगें।
-फिजिकल डिस्टेंसिगं की करनी होगी पालना
-परीक्षार्थियों के अभिभावकों को करनी होगी गाइडलाइन फॉलो
-परीक्षार्थी को अपने साथ वैध फोटो आईडी लेकर आना होगा।
-वैध फोटो आईडी प्रवेशर पत्र व मास्क के बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
-परीक्षा समय से एक घंटे पहले केंन्द्रों पर प्रवेश दिया जाएगा।
-मोबाइल फोन तथा अनुचित सामग्री परीक्षा केन्द्र पर नहीं लाएंंगे

ट्रेंडिंग वीडियो