माहवारी स्वच्छता को लेकर किया जनजागरण
- फिल्म का किया प्रदर्शन, दी जानकारियां
जैसलमेर
Updated: March 07, 2022 08:31:45 pm
पोकरण. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मनाए जा रहे सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को कस्बे के राजकीय उप जिला चिकित्सालय के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। विभाग की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए दिवस मनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से महिलाओं के उत्थान व विकास को लेकर कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही विधिक सेवाओं के अंतर्गत महिलाओं को कई तरह के कानून प्रदत्त किए गए है, ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके। उन्होंने महिलाओं के उत्थान व विकास के साथ सशक्तिकरण के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि जब तक बालिकाएं शिक्षित होकर आगेे नहीं आएगी, तब तक समाज व देश का विकास संभव नहीं हो सकेगा। उन्होंने सरहदी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उच्च शिक्षा अर्जित करवाकर क्षेत्र में नाम रोशन करने का आह्वान किया। रमेश विश्रोई ने आई एम शक्ति उड़ान योजना से अवगत करवाया। साथ ही पीपीटी के माध्यम से उड़ान योजना के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया और प्रशिक्षण भी दिया।
दिखाई पैडमैन फिल्म
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कस्बे के राजकीय उप जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित संगोष्ठी के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से माहवारी स्वच्छता व सैनेटरी नेपकिन उपयोग के महत्व पर आधारित पैडमैन फिल्म दिखाई गई। फिल्म के बाद पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने सैनेटरी नेपकिन के उपयोग का महत्व बताया तथा माहवारी स्वच्छता की जानकारी दी।

माहवारी स्वच्छता को लेकर किया जनजागरण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
