scriptपंच व सरपंचों के चार चरणों में होंने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन की लोक सूचना जारी | Public notice of election for election held in four phases of Panch an | Patrika News

पंच व सरपंचों के चार चरणों में होंने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन की लोक सूचना जारी

locationजैसलमेरPublished: Sep 17, 2020 11:52:06 am

Submitted by:

Deepak Vyas

पंचायत आम चुनाव- 2020

पंच व सरपंचों के चार चरणों में होंने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन की लोक सूचना जारी

पंच व सरपंचों के चार चरणों में होंने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन की लोक सूचना जारी

जैसलमेर.पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव- 2020 के तहत जिले में शेष रही 176 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव 4 चरणों में सम्पन्न करवाए जाएगें। पंच एवं सरपंच पद के लिए सभी चारों चरणों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी की ओर से निर्वाचन की लोक सूचना बुधवार को जारी कर दी गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मोदी ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में पंचायत समिति भणियाणा क्षेत्र की 32 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव 28 अक्टूबर को होंगे। इसी प्रकार द्वितीय चरण में पंचायत समिति फतेहगढ़ क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव 3 अक्टूबर कोए तृतीय चरण में पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतोंए पंचायत समिति नाचना क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों तथा पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव 6 अक्टूबर को होंगे। चतुर्थ चरण में पंचायत समिति सम क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति मोहनगढ़ क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव 10 अक्टूबर को होंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 19 सितम्बरए द्वितीय चरण में 23 सितम्बरए तृतीय चरण में 26 सितम्बर व चतुर्थ चरण में 30 सितम्बर को पंच एवं सरपंच के पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेगें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो