script22.98 करोड़ से 3 पंचायतों में मिलेगा शुद्ध पानी, 2600 घरों में मिलेंगे कनेक्शन | Pure water will be available in 3 panchayats for 22.98 crores | Patrika News

22.98 करोड़ से 3 पंचायतों में मिलेगा शुद्ध पानी, 2600 घरों में मिलेंगे कनेक्शन

locationजैसलमेरPublished: May 14, 2023 08:01:38 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– 2600 घरों में मिलेंगे कनेक्शन, शीघ्र शुरू होगा कार्य

22.98 करोड़ से 3 पंचायतों में मिलेगा शुद्ध पानी, 2600 घरों में मिलेंगे कनेक्शन

22.98 करोड़ से 3 पंचायतों में मिलेगा शुद्ध पानी, 2600 घरों में मिलेंगे कनेक्शन

नाचना. केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से शुरू की गई जल जीवन मिशन योजना शुरू कर हर घर जल कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से निर्धारित अनुपात में राशि खर्च की जा रही है। जिसको लेकर नाचना क्षेत्र में 22.98 करोड़ रुपए की लागत से हेडवक्र्स के विस्तार का कार्य किया जाएगा। जिससे 3 ग्राम पंचायतों की आबादी लाभान्वित होगी। इस कार्य की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र कार्यकारी एजेंसी को आदेश देकर कार्य शुरू करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार नाचना, पांचे का तला व शेखों का तला ग्राम पंचायतों में 1971 की आबादी के अनुसार हेडवक्र्स एवं पाइपलाइनें बिछाई गई थी और अब तक उसी के अनुसार जलापूर्ति भी हो रही थी। उस समय निर्माण करवाए गए कई जीएलआर, सीडब्ल्यूआर व एसआर अब क्षतिग्रस्त भी हो चुके है। नहरबंदी के दौरान सीमावर्ती व नहरी क्षेत्र में पेयजल संकट के ऐसे हालात हो जाते है कि आमजन का बेहाल हो जाता है। ग्रामीणों को प्रतिवर्ष नहरबंदी के दौरान महंगे दामों में पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा था।
ऊंट के मुंह में जीरे के समान व्यवस्था
नाचना गांव में जलापूर्ति के दौरान जलदाय विभाग के पास पेयजल भंडारण की क्षमता मात्र 15 दिन की है, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। प्रतिवर्ष 60 दिन नहरबंदी होती है। इस दौरान लगातार 60 दिनों तक पेयजल की स्थिति को सुचारु बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता है और हर साल व्यवस्था लडख़ड़ा ही जाती है। ऐसे में अब 2052 की संभावित आबादी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
ये होंगे कार्य
– नाचना, पांचे का तला व शेखों का तला ग्राम पंचायतों को लाभान्वित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 22.98 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
– केन्द्र सरकार की ओर से 45 प्रतिशत व राज्य सरकार की ओर से 55 प्रतिशत राशि इस कार्य पर खर्च की जाएगी।
– 30 हजार किलोलीटर की दो डिग्गियां बनाकर 88.25 केएल का फिल्टर लगाया जाएगा।
– शेखों का तला में 100, पांचे का तला में 200 व नाचना में 400 केएल के दो जलाशय बनाए जाएंगे।
– नाचना में 250 केएल का एसआर, 2 पंप हाउस, पाइपलाइनें, बिजली फीटिंग की जाएगी।
– साथ ही फीडर को अलग कर विद्युत की आवाजाही व ट्रिपिंग से राहत मिलेगी।
– इसके बाद घर-घर जल कनेक्शन कर वर्तमान में 13 हजार 400 एवं 2052 तक 18 हजार ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जाएगा।
शीघ्र शुरू होगा कार्य
जल जीवन मिशन योजना के तहत नाचना, शेखों का तला व पांचे का तला में कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। मई माह के अंत तक आदेश देकर शीघ्र ही कार्य शुरू करवाया जाएगा।
– मुकेशकुमार जाट, सहायक अभियंता जलदाय विभाग, नाचना
फैक्ट फाइल:-
– 22.98 करोड़ से जल जीवन मिशन के तहत होंगे कार्य
– 13400 लोग होंगे लाभान्वित
– 2052 तक की संभावित आबादी को लेकर किया जाएगा कार्य
– 3 ग्राम पंचायतें होगी लाभान्वित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो