Wather Report: रेल नदी ने फसलों को किया बर्बाद
- तेज बारिश से किसानों को नुकसान
जैसलमेर
Updated: July 23, 2022 08:49:09 pm
लाठी. क्षेत्र में मानसून की बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार को सुबह क्षेत्र में कई जगहों पर तेज बारिश का दौर चला। जिससे खड़ीनों, तालाबों, नाडियों में पानी की आवक हुई। इसके अलावा पुराने नदी नाले भी तेज बहाव के साथ चले। शनिवार को सुबह केरालिया गांव व आसपास क्षेत्र में हुई तेज बारिश से पुरानी रेल नदी अपने वेग के साथ चली और केरालिया के आसपास स्थित खेतों में पानी जमा हो गया। जिससे फसलों खासा नुकसान हुआ हैै। यही नहीं नदी के पानी के साथ किसानों के कच्चे झोंपे, खाद बीज के कट्टे व अन्य सामान भी बह जाने के कारण किसानों को परेशानी हुई। केरालिया गांव सहित क्षेत्र में शनिवार को सुबह तेज बारिश का दौर चला। जिससे जगह-जगह पानी जमा हो गया और पुराने नदी नाले तेज बहाव के साथ चलते नजर आए।
बह गया सामान, फसलों को नुकसान
तेज बारिश के कारण रेतीले धोरों के बीच शनिवार को सुबह रेल नदी अपने वेग के साथ चली। यह नदी गांव के पास स्थित नलकूपों के ऊपर से होते हुए निकली। इस दौरान नदी ने किसानों पर कहर ढाया और फसलों को बर्बाद कर दिया। इसी प्रकार कच्चे झोंपे, खाद बीज के कट्टे, राशन सामग्री, घरेलू सामान, सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान तेज बहाव में बह गया। इसके अलावा मवेशी को भी नदी से नुकसान हुआ। जिससे किसानों को हजारों का नुकसान हुआ है।
किसानों ने बचाई जान
तेज बारिश के कारण वर्षों बाद रेल नदी चली और नलकूपों से होते हुए निकली। इस दौरान कई रहवासी मकानों में भी पानी जमा हो गया। कुछ मकानों में पानी भर जाने पर किसानों ने मशक्कत कर बाहर निकलकर जान बचाई। इस दौरान नूरेखां, हुकमनाथ, अशोकनाथ, बाबूनाथ, रामस्वरूप बावरी, अजीजखां, सुशील, शौकीन, चेतन सहित पड़ौसी किसानों ने नदी के बहाव में फंसे किसानों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और सहायता की।

Wather Report: रेल नदी ने फसलों को किया बर्बाद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
