scriptJAISALMER NEWS- आंधी और बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा नजर आया मंजर… | Rain and thunder blew in Pokaran ... | Patrika News

JAISALMER NEWS- आंधी और बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा नजर आया मंजर…

locationजैसलमेरPublished: May 09, 2018 07:52:49 pm

Submitted by:

jitendra changani

आंधी से उड़े कई छप्पर, टूटे पेड़ व विद्युत पोल

Jaisalmer patrika

Patrika news

पोकरण में 14 एमएम बारिश
पोकरण(जैसलमेर). क्षेत्र में सोमवार की शाम बदले मौसम के चलते तेज आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। हालांकि आंधी व बारिश के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई तथा लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। सोमवार की शाम बदले मौसम के कारण तेज हवाओं के साथ आंधी चलने लगी तथा आसमान में धूल के गुब्बार छा गए। रात्रि 11 बजे बाद तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चली। जिससे कस्बे में चारों तरफ रेत की परत छा गई। कुछ ही देर बाद तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 10 मिनट तक जारी रहा। बारिश से मौसम ठण्डा व खुशगवार हो गया। रात्रि करीब तीन बजे झमाझम बारिश शुरू हुई। करीब 15 मिनट तक हुई बारिश से छतों से परनाले चलने लगे तथा जगह-जगह सडक़ों पर पानी जमा हो गया। स्थानीय तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार 14 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी तथा धूप छांव का मौसम बना हुआ था। तापमान में हुई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो