scriptखिल उठा सौन्दर्य,बारिश से तालाबों में हुई पानी की आवक | Rain water coming in ponds in jaisalmer | Patrika News

खिल उठा सौन्दर्य,बारिश से तालाबों में हुई पानी की आवक

locationजैसलमेरPublished: May 17, 2019 07:22:28 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

रामदेवरा. क्षेत्र में बारिश से आसपास क्षेत्र के तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। गौरतलब है कि गत दो माह से भीषण गर्मी के कारण पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है।

jaisalmer

खिल उठा सौन्दर्य,बारिश से तालाबों में हुई पानी की आवक

जैसलमेर/रामदेवरा. क्षेत्र में बारिश से आसपास क्षेत्र के तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। गौरतलब है कि गत दो माह से भीषण गर्मी के कारण पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है। तालाबों व नाडियों में पानी सूख जाने के कारण मवेशी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे थे। बुधवार रात बारिश से रामदेवरा, विरमदेवरा, सरणायत, सूजासर, मावा, एकां स्थित तालाबोंं व नाडियों में पानी की अच्छी आवक हुई। जिससे आमजन सहित मवेशी को राहत मिली है।
फलसूण्ड. क्षेत्र में बुधवार रात बारिश के चलते तालाबों, नाडियों व खड़ीनों में पानी की अच्छी आवक हुई है। गत दो माह से भीषण गर्मी के चलते क्षेत्र के तालाबों व नाडियों में पानी सूख चुका था। बुधवार रात बारिश के बाद तालाबों व नाडियों में पानी की अच्छी आवक हुई। जिससे आमजन सहित मवेशी ने राहत की सांस ली तथा क्षेत्र में पेयजल समस्या से भी राहत मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो